टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने पिछले साल दायर घरेलू हिंसा मामले में अपने पति के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद न्यायिक प्रणाली को धन्यवाद दिया। कोलकाता की अलीपोर कोर्ट ने मोहम्मद शमी को 15 दिन में सरेंडर करने को कहा है। अदालत ने कहा कि देश लौटने के 15 दिनों के भीतर उन्हें आत्मसमर्पण करना होगा। कोर्ट के ऑर्डर आने के बाद शमी की पत्नी हसीन जहां काफी खुश हैं।
मोहम्मद शमी पर घरेलू हिंसा, अवैध संबंध रखने के आरोप लगाने वाली उनकी पत्नी हसीन जहां ने कहा है कि जब आसाराम और राम रहीम जैसे लोग कानून की मार से नहीं बच सके तो शमी भी नहीं बच पाएंगे और तेज गेंदबाज को उनके किए की सजा मिलेगी।
ये भी पढ़ें: मसूरी की हसीन वादियों में इस जगह तड़प-तड़पकर हुई थी हजारों लोगों की मौत,अब है वहां आत्माओं का वास…
हसीन जहां ने कहा, ‘शमी को बीसीसीआई का समर्थन हासिल है और उन्हें कुछ बड़े क्रिकेट खिलाड़ी भी समर्थन दे रहे हैं, अन्यथा वह अपनी गलती सुधारता, लेकिन कुछ धमकाने वाले लोगों के कारण वह ऐसा नहीं कर रहा। यह ज्यादा दिन नहीं चलेगा। ‘
आपको बता दे कि हसीन जहां ने पिछले साल सोशल मीडिया पर पति मोहम्मद शमी पर बेवफाई और उन पर और उनके परिवार के सदस्यों पर घरेलू शोषण का आरोप लगाया था। हसीन जहां ने मोहम्मद शमी के लड़कियों से बातचीत के कथित चैट के स्क्रीनशॉट्स शेयर किए थे। मोहम्मद शमी ने सभी आरोपों से इनकार कर दिया था और पत्नी हसीन पर बदनाम करने का आरोप लगाया था। मोहम्मद शमी और हसीन जहां की शादी 2014 में हुई थी। उनकी एक बेटी भी है, जिनका नाम आईरा शमी है।