Wheat Export: भारत ने तत्काल प्रभाव से गेहूं के निर्यात पर लगाई रोक, जानें कारण | Nation One
Wheat Export: केंद्र की मोदी सरकार ने शुक्रवार देर रात एक अधिसूचना जारी की है। जिसके अनुसार भारत ने तत्काल प्रभाव से गेहूं के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है। बताया जा रहा है कि भारत ने घरेलू स्तर पर बढ़ती कीमतों को नियंत्रित करने के उपायों के तहत यह फैसला लिया है।
अधिसूचना में बताया गया है कि देश में लगातार गेहूं की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है, जिस वजह से स्थानीय कीमतों को काबू में रखने के लिए सरकार के द्वारा यह कदम उठाया गया है।
साथ ही कहा गया है कि पहले जारी किए जा चुके लेटर ऑफ क्रेडिट के लिए गेहूं के शिपमेंट की इजाजत रहेगी।
यह भी स्पष्ट किया कि भारत सरकार द्वारा अन्य देशों को उनकी खाद्य सुरक्षा जरूरतों को पूरा करने के लिए और उनकी सरकारों के अनुरोध के आधार पर दी गई अनुमति के आधार पर गेहूं के निर्यात की अनुमति दी जाएगी।
ये रही Wheat Export पर बैन की वजह
एक रिपोर्ट के अनुसार, इस वर्ष फरवरी महा के अंत में रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया। जिसके बाद काला सागर क्षेत्र से निर्यात गिरने के बाद दुनियाभर के खरीदार गेहूं की आपूर्ति के लिए भारत पहुंच रहे थे। बता दें कि बीते महीने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने एक ट्वीट किया था और लिखा था कि भारतीय किसान दुनिया के पेट भर रहे हैं।
इसे भी पढ़े – Chardham Yatra: चार धाम यात्रा को लेकर सीएम धामी ने जारी किया ये नए निर्देश, पढें पूरी खबर | Nation One
वहीं एक अलग अधिसूचना में डीजीएफटी ने प्याज के बीज के लिए निर्यात शर्तों को आसान बनाने की घोषणा की। डीजीएफटी ने कहा, प्याज के बीज की निर्यात नीति को तत्काल प्रभाव से सीमित श्रेणी के तहत रखा जाता है। पहले प्याज के बीज का निर्यात प्रतिबंधित था।