WhatsApp New Feature : जल्द ही WhatsApp पर लॉन्च होगा फेसबुक जैसा फीचर, जानिए इसके फायदे। Nation One

Whatsapp new feature

मेटा ने इंस्टाग्राम और अपने मेन प्लेटफॉर्म फेसबुक के यूजर्स को आपस में कनेक्ट करने के लिए कई फीचर्स लॉन्च किए थे। जैसे की अब हम आसानी से इंस्टाग्राम कंटेंट फेसबुक पर शेयर कर सकते है और फेसबुक का कंटेंट इंस्टाग्राम पर शेयर कर सकते है।  लेकिन कंपनी ने अब WhatsApp पर New Feature लॉन्च करने की सोची है।

बता दें कि कंपनी ने WhatsApp को भी फेसबुक के रंग में रंगने की तैयारी कर ली है। कंपनी ऐसे फीचर पर काम कर रही है जो फेसबुक जैसा ही है।

रिपोर्ट के मुताबित यह कंपनी अब व्हाट्सऐप पर भी Profile  में कवर फोटो लगाने का ऑप्शन देगी। इस फीचर पर तेजी से काम चल रहा है । जैसे फेसबुक में आप अपनी प्रोफाइल फोटो के साथ ही कवर फोटो भी लगा सकते हैं। वैसे ही अब व्हाट्सऐप पर भी लगाने का फीचर आएगा।

बताया जा रहा है कि  इस फीचर को पहले WhatsApp Business Account के लिए जारी किया जाएगा। इन लोगों को बिजनेस सेटिंग में एक अतिरिक्त कैमरा बटन मिल सकता है। इसके जरिए ही यूजर्स प्रोफाइल फोटो लगा पाएंगे। वहीं बिजनेस अकाउंट के लिए जारी करने के कुछ दिन बाद ही इसे सभी यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा।