WhatsApp फिर लेकर आया है अपने यूजर्स के लिए 5 नए फीचर, जानिए कैसे होगा इनका इस्तेमाल

व्हाट्सप्प ने अपने यूजर्स के लिए नये-नये फीचर लेकर आ रहा है। हाल ही में WhatsApp पर WhatsApp स्टीकर, WhatsApp ग्रुप वीडियो कॉलिंग, स्वाइप टू...

नई दिल्ली: व्हाट्सप्प ने अपने यूजर्स के लिए नये-नये फीचर लेकर आ रहा है। हाल ही में WhatsApp पर WhatsApp स्टीकर, WhatsApp ग्रुप वीडियो कॉलिंग, स्वाइप टू रिप्लाई जैसे फीचर आए हैं। तो चलिए इन फीचर्स पर एक बार फिर नजर डालते हैं।

WhatsApp Stickers फीचर ,

WhatsApp ने पिछले महीने ही WhatsApp स्टीकर फीचर जारी किया है। लेकिन इस फीचर लोगों ने दिवाली के दौरान खूब इस्तेमाल किया। जिसके बाद ये फीचर चर्चित हो गया है। WhatsApp स्टीकर इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा। साथ ही यूजर्स अपना खुद का WhatsApp स्टीकर भी बना सकते हैं ।

Picture-in-Picture Mode फीचर,

इस फीचर की मदद से यूजर्स इंस्टाग्राम, यूट्यूब और फेसबुक वीडियो को WhatsApp पर ही देख सकते है। पहले इन वीडियो को देखने के लिए यूजर्स को संबंधित एप पर जाना पड़ता था ।

WhatsApp Group video, voice calling ,

WhatsApp पर इस फीचर्स का लोगों को लंबे समय से इंतजार था। इस फीचर की मदद से यूजर्स WhatsApp की मदद से ग्रुप वीडियो कॉल या फिर ग्रुप ऑडियो कॉल कर सकते हैं।

Swipe to Reply फीचर ,

गौरतलब है कि पहले किसी मैसेज का रिप्लाई करने के लिए यूजर्स को उस मैसेज को सलेक्ट करके रिप्लाई करना पड़ता था। यूजर्स को हो रही इस असुविधा को WhatsApp ने दूर कर दिया है। अब आप किसी मैसेज को सिर्फ स्वाइप करके उसका रिप्लाई भेज सकते हैं।

Private Reply फीचर,

जल्द ही आपको ये फीचर भी मिलेगा, जिसकी मदद से आप किसी ग्रुप में आए मैसेज को रिप्लाई प्राइवेट तरीके से कर सकते हैं। इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को ग्रुप में आए किसी मैसेज को सलेक्ट करना होगा, फिर ऊपर दिख रहे तीन डॉट को सलेक्ट करके प्राइवेट रिप्लाई विकल्प का चयन करना होगा।