WhatsApp Ban News : भारत में व्हाट्सएप ने बैन किये 19 लाख से ज्यादा यूजर्स के अकाउंट | Nation One

WhatsApp Ban News

WhatsApp Ban News : व्हाट्सएप ने नए आईटी नियम 2021 के कम्प्लायंस में भारत में अपनी मासिक रिपोर्ट का 12वां पब्लिकेशन पब्लिश कर दिया है।

रिपोर्ट में कंपनी ने खुलासा किया कि उसने मई 2022 में अपने प्लेटफॉर्म पर 19 लाख से ज्यादा भारतीय यूजर्स के अकाउंट पर बैन लगाया है। आइये जानते हैं कारण कि क्यों व्हाट्सएप ने इतने अकाउंट बैन किए हैं।

WhatsApp Ban News : व्हाट्सएप ने मई में भारत में बैन किये 19 लाख से ज्यादा अकाउंट

बता दें कि WhatsApp ने अपने रिपोर्ट में यह भी बताया है कि इस अवधि के दौरान उसे कुल 303 बैन अपील रिपोर्ट मिलीं, जिनमें से उसने 23 रिपोर्टों पर कार्रवाई की। कंपनी को कुल 149 अकाउंट सपोर्ट से जुड़ीं रिपोर्ट, 34 प्रोडक्ट सिक्योरिटी रिपोर्ट और 13 सिक्योरिटी रिपोर्टें भी मिलीं।

हालांकि इसमें से व्हाट्सएप ने किसी भी रिपोर्ट पर कार्रवाई नहीं की। लेकिन 19 लाख से ज्यादा व्हाट्सएप अकाउंट को बैन कर दिया गया है जो कि पिछले महीने की तुलना में ज्यादा है।

इस प्रकार कुल मिलाकर, इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp को 1 मई से 31 मई के बीच 528 अनुरोध प्राप्त हुए, जिनमें से केवल 23 रिपोर्ट पर कार्रवाई की गई हैं और उसने इनमें कुल 19,10,000 खातों पर भी प्रतिबंध लगाया है। ये 19 लाख अकाउंट उन यूजर्स के थे जो व्हाट्सएप के नियमों को नहीं मान रहे थे जिसकी वजह से उनके अकाउंट को हमेशा के लिए प्रतिबंध कर दिया गया है।

कैसा रहा है अप्रैल और मार्च का महीना

वहीं आपको याद दिला दें कि कंपनी ने 1 अप्रैल, 2022 और 30 अप्रैल, 2022 के बीच भारत में कुल 16,66,000 खातों पर प्रतिबंध लगाया था। इस अवधि के दौरान, WhatsApp को कुल 670 बैन अपीलें मिली थीं, जिनमें से 122 रिपोर्ट पर कार्रवाई की गई थी।

तो अगर मार्च की बात करें, तो व्हाट्सएप ने 1 मार्च 2022 से 31 मार्च 2022 के बीच भारत में कुल 18,05,000 खातों पर प्रतिबंध लगाया था। इस दौरान उसे कुल 407 प्रतिबंध अपीलें मिलीं थीं, जिनमें से 74 रिपोर्टों पर कार्रवाई की गई।

Also Read : Yogi News : हैदराबाद में भाग्यलक्ष्मी मंदिर पहुंचे सीएम योगी, पूजा-अर्चना कर लिया मां का आशीर्वाद | Nation One