क्या है पाकिस्तान में बसे Heeramandi की कहानी, जो Netflix पर मचा रही धूम | Nation One
Heeramandi : बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर-डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने हाल ही में OTT प्लेटफार्म Netflix के लिए एक वेब सीरीज बनाई हैं, जिसका नाम है ‘हीरामंड़ी’। वेबसीरीज को लेकर भंसाली ने बताया की हीरामंड़ी का आईडिया उन्हें 14 साल पहले आया था लेकिन उस समय उन्होंने इस पर कोई विचार नहीं किया। पर अब 14 साल बाद यह कहानी Netflix पर आ रही हैं।
बता दें कि संजय लीला भंसाली की ये फ़िल्म पाकिस्तान में बसे लाहौर के रेडलाइट एरिया ‘हीरा मंडी’ पर बनी हैं, जो ‘शाही मोहल्ला’ के नाम से भी जाना जाता है। हिरा मंड़ी का नाम सिख महाराज रणजीत सिंह के मंत्री हीरा सिंह के नाम पर रखा गया था। ये लाहौर के मशहूर इलाकों में से एक है। इतना ही नही एक समय में इस मंड़ी में हीरे, जेवरात भी बिका करते थे।
मुग़ल काल में Heeramandi का अस्तित्व-
बता दें कि मुग़ल काल में विदेशियों के आक्रामण के दौरान ‘शाही मोहल्ले’ में बसे तवायफ़खानों को उजाड़ा जाने लगा। जिसके बाद यहां धीरे-धीरे वेश्यावृति पनपने लगी और अब वो वक़्त भी आ चुका था जब यहाँ किन्नरों का डांस देखा जाने लगा।
हांलाकि, 1947 के बाद सरकार ने इस इलाके में आने वाले ग्राहकों के लिये कई सुविधाएं मुहैया कराईं थीं। वहीं 90 के दशक के बाद हीरा मंडी की नींव से ईंटे दरकती चली गईं। दरअसल, 2010 में यहां तरन्नुम सिनेमा के आसपास दो बम धमाके हुए थे, जिसके पूरे इलाके में दहशत का माहौल हो गया और जो बचाकुचा बिजनेस था वो पूरी तरह से ठप्प हो गया था।
कैसी है संजय लीला भंसाली की Heeramandi
मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख, शर्मीन सहगल, शेखर सुमन, फरदीन खान, अध्ययन सुमन और फरीदा जलाल की सीरीज ‘हीरामंडी Netflix पर आ चुकी हैं।
अगर हम ‘हीरामंडी : द डायमंड बाजार’ की बात करें तो वेब सीरीज में यहां मनीषा कोइराला और उनसे जुड़ी औरतों के जरिये हीरामंडी के शानो-शौकत के आखिरी पलों को दिखाया गया है।
वेब सीरीज में मनीषा कोइराला और सोनाक्षी सिन्हा के जरिये जहां ताकत का संघर्ष नजर आता है, तो वहीं शर्मीन सहगल के जरिये ऐसी लड़की की कहानी दिखाई गई है जो इस दुनिया से दूर रहना चाहती है. कोई आजादी की लड़ाई के लिए आवाज बुलंद कर रही है तो किसी को अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़नी है। अब दर्शको ये कहानी कितना पसंद आती हैं ये देखना दिलचस्प होगा।
Report – Nisha Panwar
Also Read : NEWS : नाइट आउट में इस ऑस्ट्रेलियाई सांसद को दिया गया ड्रग्स, फिर हुआ यौन उत्पीड़न | Nation One