दिल्ली चुनाव में बीजेपी की हार पर क्या कहा पाकिस्तान ने…
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की एकतरफा जीत हुई है। इस पर पाकिस्तान का बयान सामने आया है। हाल ही में पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की ओर से दिल्ली चुनावों पर रिएक्शन आया है। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता आइशा फारूकी ने कहा कि पूरे विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने पाकिस्तान को टारगेट किया उनकी ये पुरानी रणनीति इन चुनावों में कारगर साबित नहीं हुई, दिल्ली की जनता के फैसले पर हम कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते। ये बात आइशा ने इस्लामाबाद में आयोजित एक प्रेस कॉंफ्रेस में कही।
24 फरवरी को ट्रंप के भारत दौरे पर भी उनसे सवाल किया गया, इस पर उन्होंने कहा कि ट्रंप द्वारा कश्मीर मामले में कई बार मध्यस्थता का सुझाव दिया गया है, हम चाहते हैं कि जल्द ही ये हकीकत में बदले।