कोरोना वायरस के क्या है लक्षण ?, इससे बचने के लिए निम्न उपाय

चीन से शुरू हुए कोरोना वायरस की शुरूआत से धीरे धीरे दुनियाभर के कई देशों में पहुंच रहा। वहीं भारत में भी कोरोना वायरस से कुछ लोगों में लक्षण पाए जाने की पुष्टि हुई। जैसे एक का दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में इलाज हो रहा है। दिल्ली में भर्ती पीड़ित शख्स में यह वायरस पाए जाने से सनसनी फैल गयी। अब धीरे धीरे एक के बाद एक आगरा, कानपुर व लखनऊ जैसे जिलों में प्राथमिकता के आधार पर यूपी सरकार चौकन्ना। वहीं चीन में कोरोना वायरस के कारण 31 और लोगों की मौत के साथ ही मरने वालों की संख्या 2,943 तक पहुंच गई है।

कोरोना वायरस से टूरिज्म इंडस्ट्री को बड़ा नुकसान, दवाइयां भी हो सकती हैं महंगी

अब तक दुनिया के विभिन्न हिस्सों में 3,000 से अधिक लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हो चुकी है और संक्रमण के 89,000 से अधिक मामले सामने आए हैं। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि देश में कोविड-19 के कारण 31 लोगों की मौत हो गई और 125 नए मामलों की पुष्टि हुई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के मुताबिक दुनिया के 67 देशों में कोविड-19 के कारण 3,056 लोगों की मौत हुई है और 89,527 मामलों की पुष्टि हुई है। चीन में संक्रमण से पुष्टि और मामलों के बारे में अधिकारियों ने कहा कि जब कोरोना वायरस महामारी ने एक विकराल रूप लेता चला जा रहा है।

कोरोना वायरस के लक्षण (Symptoms of Corona Virus)

कोरोना वायरस-2019 के लक्षण शुरू-शुरू में नहीं दिखाई देते हैं। फिर यह अचानक से अपने लक्षण दिखाता है। शुरुआती संकेत के रूप में सांस लेने में थोड़ी दिक्कत, खांसी या जुकाम हो सकता है। इसमें खास बात यह है कि हर कोरोना वायरस नुकसानदेह नहीं होता। अगर कोई व्यक्ति सामान्य कोरोना वायरस की चपेट में आ जाता है तो तीन दिन से लेकर एक हफ्ते में ठीक हो जाएगा। लेकिन अगर इसके लक्षण ज्यादा बढ़ जाएं तो रोगी को सांस लेने में दिक्कत हो सकती है। यह वायरस फेफड़ों को गंभीर रुप से खराब कर देता है।

कोरोना वायरस से बचने का उपाय :-

1- दिन में कई बार साबुन से हाथ धुलें।

2- हाथों से आंख, नाक और मुंह को बार-बार न छुएं।

4- शरीर की इम्युनिटी को बरकरार करने वाली चीजों का सेवन करें।

5- खांसते और छींकते समय अपने मुंह और नाक को अच्छी तरह से ढक कर रखें।

6- खांसी, बुखार और जुकाम के लक्षण होते ही डॉक्टर के पास जाएं।

7- सांस की तकलीफ से ग्रसित मरीज के पास जाने से बचें।

8- किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के फौरन बाद, पालतू या जंगली जानवरों से दूर रहें।

9- कच्चा या अधपका मांस न खाएं।

10- नियमित रूप से साफ-सफाई का ध्यान दें. इसके साथ ही स्वास्थ्यकर्मी मास्क और दस्ताने को इस्तेमाल में लाएं.
खांसी बुखार के वक्त यात्रा से परहेज करें।

 

कानपुर से आरिफ़ मोहम्मद की रिपोर्ट