West Bengal : ममता कैबिनेट में फेरबदल आज, बाबुल सुप्रियो का नाम पहले स्थान पर | Nation One

West Bengal

West Bengal : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज अपने मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल करने जा रही हैं। खबरों की मानें तो सीएम ममता बनर्जी अपनी टीम में युवा चेहरों को मौका दे सकती हैं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भाजपा में शामिल होने के बाद वापस टीएमसी में शामिल होने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो के भी अब ममता मंत्रीमंडल में शामिल होने की संभावना है।

West Bengal : मंत्रिमंडल में फेरबदल का ऐलान

बता दें की टीएमसी चीफ ममता बनर्जी ने बीते मंगलवार को मंत्रिमंडल में फेरबदल का ऐलान किया था। साथ ही कहा था कि कुछ मौजूदा मंत्रियों को पार्टी संगठन में भेजा जाएगा।

हालांकि बाद में सीएम ममता बनर्जी ने मंत्रिमंडल भंग करने की खबरों को सिरे से खारिज किया था। ममता ने कहा कि फिलहाल कई विभागों कोई भी मंत्री नहीं है। अकेले उनके लिए इतनी जिम्मेदारियां संभालना बहुत मुश्किल है।

West Bengal : बाबुल सुप्रियो का नाम पहले स्थान पर

जानकारी के लिए आपको बता दें कि वर्तमान समय में सीएम ममता पंचायत, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, उपभोक्ता मामले और स्वयं सहायता समूह विभाग का कार्यभार संभाल रही हैं।

वहीं पार्थ चटर्जी को मंत्रिमंडल से निकालने के बाद उद्योग और संसदीय मामलों के विभाग की भी जिम्मेदारी सीएम ममता के पास ही है।

टीएमसी सूत्रों का कहना है कि सीएम ममता के नये मंत्रीमंडल में शामिल होने वालों की सूची में बाबुल सुप्रियो का नाम पहले स्थान पर है।

West Bengal : बंगाल में बनाए जाएंगे सात नये जिले

गौरतलब है कि सीएम ममता बनर्जी ने बीते सोमवार को कहा था कि पश्चिम बंगाल में सात जिले नये बनाए जाएंगे और मंत्रिमंडल ने इससे संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी भी दे दी है।

नए जिलों में बेहरामपुर, कांडी, सुंदरवन, बशीरहाट, इच्छामति, राणाघाट और विष्णुपुर अब शामिल होंगे। सात नये जिले बनने के बाद राज्य में कुल जिलों की संख्या बढ़कर 30 हो जाएगी।

Also Read : UP News : धार्मिक भावनाएं आहत करने के मामले में UP सबसे आगे, जानें अन्य राज्यों का हाल | Nation One