West Bengal : BJP वोटरों को धमकी देने वाले TMC MLA पर चुनाव आयोग ने की कार्रवाई | Nation One
West Bengal : टीएमसी विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती पर आचार सहिंता के उल्लंघन के मामले में चुनवा आयोग ने 30 मार्च शाम 8 बजे तक के लिए प्रतिबंधित किया है।
चुनाव आयोग ने टीएमसी विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती पर आचार सहिंता के उल्लंघन के लिए प्रतिबंधित किया है।
चुनाव आयोग ने नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती को पश्चिम बंगाल में चल रहे उप-चुनाव के संबंध में किसी भी सार्वजनिक सभा, रैली, रोड शो या साक्षात्कार के लिए 30 मार्च को सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक के लिए प्रतिबंधित किया है।
West Bengal : बीजेपी नेताओं को धमकी
दरअसल, टीएमसी विधायक नरेन चक्रवर्ती का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो कथित तौर पर बीजेपी नेताओं को धमकी देते हुए दिखाई दे रहे हैं।
वीडियो में टीएमसी विधायक को कहते हुए सुना जा सकता है कि बीजेपी समर्थक वोट देने के लिए नहीं निकलें। अगर वो लोग बीजेपी को वोट डालते हैं तो उन्हें देख लिया जाएगा।
इस कथित वीडियो में विधायक ये भी कहते हुए दिख रहे हैं कि जो बीजेपी को वोट नहीं देंगे वही बंगाल में रहकर नौकरी और बिजनेस कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : UP Board Paper Leak : यूपी बोर्ड का अंग्रेजी का पेपर लीक, 24 जिलों में रद्द की गई परीक्षा | Nation One