"चेहरे पर निखार लाने  के 5 आसान  घरेलू नुस्खे" Glow naturally at home!

बेसन और हल्दी का फेसपैक 2 चम्मच बेसन चुटकीभर हल्दी 1 चम्मच दही मिलाकर चेहरे पर लगाएं, 15 मिनट बाद धो लें रोज़ के इस्तेमाल से चेहरा दमकने लगेगा

शहद और नींबू का जादू 1 चम्मच शहद 1/2 चम्मच नींबू रस चेहरे पर 10 मिनट लगाकर धो लें डार्क स्पॉट्स और टैनिंग गायब!

खीरे का टोनर खीरे का रस निकालें कॉटन की मदद से चेहरे पर लगाएं चेहरे को ठंडक मिलेगी और स्किन टाइट होगी

गुलाबजल स्प्रे फ्रिज में रखा गुलाबजल रोज़ दिन में 2-3 बार चेहरे पर स्प्रे करें स्किन रहेगी हाइड्रेटेड और फ्रेश

रात में एलोवेरा जेल लगाना न भूलें सोने से पहले फ्रेश एलोवेरा जेल चेहरे पर लगाएं रातभर छोड़ दें सुबह तक चेहरा होगा चमकदार और मुलायम