गैंगस्टर विकास दुबे की लाइफ पर बनेगी वेब सीरीज ‘हनक’, पढ़े पूरी खबर | Nation One
उत्तर प्रदेश के कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों को मौत के घाट उतारने वाला, राज्य मंत्री की सरेआम पुलिस चौकी के भीतर हत्या करने वाला, चार पुलिसकर्मियों को अपने घर की दीवारों में चुनवा देने वाला एक ऐसा गैंगस्टर विकास दुबे जिसका दबदबा हर सरकार में रहा है, जिसका वर्चस्व पूरे उत्तर प्रदेश में रहा है। गैंगस्टर विकास दुबे जिसे पिछले सप्ताह पुलिस एनकाउंटर में मार ढेर कर दिया गया ऐसे खूंखार गैंगस्टर विकास दुबे पर वेब सीरीज बनने जा रही है।
जी हां सहीं पढ़ा आपने Vikas Dubey Web Series फ़िल्म निर्माता आदित्य कश्यप और अवधेश तिवारी, डायरेक्टर मनीष वात्सल्य के डायरेक्शन में’ हनक’ नाम से एक वेब सीरीज बनाने की तैयारी है। इस सीरीज के जरिए विकास दुबे की गैंगस्टर वाली दुनिया से सभी को रूबरू करवाया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक, फ़िल्म निर्माता अदित्य कश्यप ‘हनक’ नाम की एक वेब सीरीज बनाने की तैयारी में है। उनकी इस वेब सीरीज के जरिए विकास दुबे की गैंगस्टर वाली दुनिया को दिखाया जाएगा। अपनी इस नई वेब सीरीज को लेकर मनीष वात्सल्य ने बताया कि विकास दुबे मानव अस्तित्व का सबसे बड़ा उदाहरण है। उसकी कुछ ऐसी खामियां देखने को मिली हैं जिनसे मैं आकर्षित हुआ हूं। जिसके चलते हम ये वेब सीरीज बना रहे है।