प्रदेश में फिर बदलेगा मौसम, अगले 48 घंटे भारी ओलावृष्टि और तेज आंधी के आसार

प्रदेश में फिर बदलेगा मौसम, अगले 48 घंटे भारी ओलावृष्टि और तेज आंधी के आसार

देहरादून: प्रदेश में एक बार फिर से मौसम करवट बदल सकता है। जिससे कुछ इलाकों में हल्की सी बारिश और ओलावृष्टि होगी। वही मौसम विभाग ने एक बार फिर से 16 अप्रैल से अगले 48 घंटों के दौरान भारी ओलावृष्टि और तेज आंधी के आसार जताए हैं।

यह भी पढ़ें: मायावती का पलटवार, कहा- ‘वोटरों को धमकाना BJP का अहंकार नहीं बल्कि घोर जनविरोधी रवैया है’

मौसम विभाग द्वारा बताया गया है कि 16 अप्रैल को दोपहर बाद से अगले 48 घंटों के दौरान प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में ओले गिरने और 70 से 80 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार से आंधी चलने की संभावना है।