उत्तराखंड में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, कहीं बारिश तो कहीं बर्फबारी के आसार

उत्तराखंड में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, कहीं बारिश तो कहीं बर्फबारी के आसार

देहरादून: उत्तराखंड के मौसम ने एक बार फिर से करवट बदल ली है। मौैसम के करवट बदलने से समूचे प्रदेश में आज बादल छाए हुए है। वही इसी के साथ राजधानी देहरादून में भी आज सुबह से ही बादल छाए हुए है। जिससे मौसम का मिजाज भी बदल गया है। वही राजधानी के कई इलाकों में हल्की-हल्की बारिश भी हुई। वही इसी के साथ मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि सोमवार को प्रदेश के कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि और बारिश हो सकती है। साथ ही 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी की भी संभावना जताई है।

यह भी पढ़ें: पुलवामा हमले पर परेश रावल का बड़ा बयान, बोले-किसी भी पाकिस्तानी मेहमान को न बुलाएं न्यूज चैनल

मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी के मुताबिक सोमवार को देहरादून में बादल छाए हुए है। कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हुई, जिससे एक बार फिर मौसम में ठंडक बढ़ गई। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया सोमवार को प्रदेश के कई हिस्सों में ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है। प्रदेशभर में हल्की बारिश हो सकती है। ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी की संभावना है। राजधानी में एक या दो दौर की बारिश हो सकती है। इससे राजधानी में दिन का तापमान 19 डिग्री या इससे नीचे जा सकता है।