देहरादून: उत्तराखंड में मौसम अब दिन-प्रतिदिन करवट बदल रहा है। मौसम के करवट बदलने से मैदानी क्षेत्रों में जहां भारी बर्फबारी हो रही है तो वही इसी के साथ मैदानी क्षेत्रों में भी आज सुबह से ही बादल छाए रहने की वजह से बारिश को मौसम बना हुआ है। वही इसके बाद कई इलाकों में बारिश भी हुई। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय रहने के कारण आज शाम से फिर से बारिश और बर्फबारी होगी।
यह भी पढ़ें: सीएम रावत ने टिहरी में एक अरब 97 करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास
वहीं, मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे तक ओले गिरने की चेतावनी भी जारी की है। मौसम विभाग ने पांच मार्च तक प्रदेश में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है।
मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के लगातार सक्रिय रहने के कारण यह स्थिति बनी है। बताया कि देहरादून, पौड़ी और नैनीताल में शनिवार शाम से अगले 24 ओलावृष्टि होने की संभावना है।