Weather Update: इन जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश के आसार, IMD ने जारी किया अलर्ट, जानें आपके राज्य का मौसम | Nation One
Weather Update: मौसम विभाग ने आज देश के कई राज्यों मे भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
जहां एक तरफ दिल्ली-एनसीआर के लोग बारिश का इंतजार कर रहे है। वहीं देश के कई राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है।
बता दें कि कर्नाटक और गुजरात में बारिश से कई जगहों पर जल भराव भी हो गया है। मंगलुरु में बारिश के बाद दक्षिण कन्नड़ के कुछ इलाकों में पेड़ गिरने की भी सूचना है।
वहीं गुजरात के राजकोट जिले में भारी बारिश से कई सड़कों पर पानी भर गया। मौसम विभाग ने बताया कि कई राज्यों में अगले पांच दिनों तक तेज बारिश होगी।
Weather Update: उत्तराखंड में इन दिनों तक बारिश की संभावना
साथ ही पूर्वी यूपी, गुजरात, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु और पुडुचेरी में गरज के साथ तेज बारिश का पुर्वानुमान लगाया है।
जानकारी के अनुसार, 27 जून से उत्तर पश्चिमी और मध्य भारत में बारिश हो सकती है। और आज यानी 26 जून से 29 जून के दौरान उत्तराखंड में बारिश की संभावना है।
साथ ही पूर्वी यूपी में 28 जून और 29 जून को हिमाचल प्रदेश में बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है।
दरअसल 28 और 29 जून को बिहार में भी झमाझम बारिश होने की आशंका है। वहीं, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में भी गरज के साथ झमाझम बारिश की संभावना है।
दिल्ली मे आज बारिश होने की कोई संभावना नही
अब राष्ट्रीय राजधानी की बात करें तो आज भी बारिश की उम्मीद नहीं है, मौसम विभाग ने सोमवार से बारिश की उम्मीद जताई है।
लेकिन आज दिल्ली-एनसीआर में आंशिक रुप से बादल छाए हुए हैं।हल्की-हल्की हवाएं चल रही है। साथ ही अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 26 रहने का अनुमान है।