Weather Update : दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में दोपहर के बाद अचानक मौसम बदला और कुच इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली। यहां पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही थी। इस बीच मौसम ने करवट ली है और धूप-छांव जारी है, जिससे दिल्ली वासियों को थोड़ी राहत मिल रही है।
जानकारी के मुताबिक राजधानी दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की बूंदा बांदी देखने को मिली है। वहीं नोएडा में भी कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई है। बता दें कि दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में आज मौसम सुहाना बना रहेगा। शुक्रवार सुबह का मौसम गर्म रहा। न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम यानी 24.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।
Weather Update : फिर बढ़ेगी गर्मी
शुक्रवार को मौसम साफ रहने की संभावना थी लेकिन कई स्थानों पर हल्की बूंदा बांदी देखने को मिली और मौसम सुहाना बन गया। हालांकि गर्मी से राहत दिल्ली वासियों को ज्यादा समय तक नहीं मिलने वाली है क्योंकि मौसम का उतार चढ़ाव जल्द ही खत्म होने वाला है।
मौसम विभाग की माने तो शनिवार से दिल्ली में आकाश साफ रहेगा और तापमान में वृद्धि होगी तथा इस दौरान लू भी चलेगी। शनिवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस पहुंच सकता है।
मौसम विभाग के मुताबिक 9 मई से 11 मई तक दिल्ली में लू चलेगी। 11 मई को तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। इस कारण मौसम विभाग द्वारा दिल्ली में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
Weather Update : सात मई से फिर झुलसाएगी गर्मी
दिल्ली में इस साल अन्य सालों की अपेक्षा अधिक गर्मी देखने को मिली है और गर्मी ने जल्दी दस्तक भी दे दी है। पूरा अप्रैल महीने में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा। पिछले कुछ दिनों से तापमान में 5-7 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है।
यानी इस दौरान दिल्ली में धूप कम रहेगी तथा लू नहीं चलेगी साथ ही हल्के बादल छाए रहेंगे। लेकिन 7 मई से दिल्ली में फिर से गर्मी का प्रकोप शुरू हो जाएगा।
यह भी पढ़ें : Varanasi : ज्ञानवापी मस्जिद और शृंगार गौरी मंदिर विवाद में आज सर्वे, मुस्लिम और हिंदू संगठन आमने-सामने | Nation One