Weather Update: उत्तराखंड मे मोनून दस्तक दे चुका है और बारिश का दौर शुरू हो गया है।
बता दें कि मौसम को देखते हुए मौसम विभाग ने बुधवार को राज्य के पांच जिलों में बहुत भारी बारिश की चेतावनी देकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
जानकारी के अनुसार आज देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल और चंपावत के कुछ स्थानों पर बुहत भारी बारिश हो सकती है। वहीं रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।
Weather Update: इनज जिलों मे येलो अलर्ट जारी
बताया जा रहा है कि सात से नौ जुलाई तक कुमाऊं और गढ़वाल के पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की आशंका जताई है। और इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम निदेशक बिक्रम सिंह का कहना है कि, ऑरेंज अलर्ट के चलते जिला प्रशासन को सतर्क रहना होगा।
साथ ही भारी से बहुत भारी बारिश के चलते संवेदनशील इलाकों में मध्यम भूस्खलन, चट्टान गिरने के कारण कहीं-कहीं सड़कों, राजमार्गों पर अवरोध, कटाव, पहाड़ी क्षेत्रों में कहीं-कहीं नालों और नदियों में अतिप्रवाह, निचले इलाकों में जलभराव होनें की संभावना है।