Weather News : मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया भारी बारिश का अलर्ट | Nation One
देहरादून : राज्य के पर्वतीय जिलों में एक बार फिर 15 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, 4 जिलों के लोगों को विशेष सावधान रहने के लिए कहा गया है।
13 अगस्त को राज्य के पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं तेज बौछार, बिजली चमकने और तेज गर्जन की संभावना व्यक्त की गई है। 14 अगस्त को चमोली, बागेश्वर, नैनीताल और पिथौरागढ़ जिले में भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है।
इसी तरह 15 अगस्त को भी इन 4 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है। इसके अलावा मौसम विभाग की ओर से 15 अगस्त तक राज्य के पर्वतीय जिलों में बारिश की संभावना व्यक्त की गई है।