देहरादून: उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर करवट बदल सकता है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में रविवार को बारिश होने और ओले गिरने का अनुमान है। वही इसी के साथ कुछ क्षेत्रों में आंधी भी चल सकती है। इससे पहले शनिवार को राजधानी दून समेत कई इलाकों में हल्की बारिश हुई। शहर के बाहरी क्षेत्रों में ओले भी गिरे।
यह भी पढ़ें: वोटरों को लुभाने के लिए आज उत्तराखंड आएंगे सचिन पायलट, दो जगह करेंगे जनसभा को संबोधित
मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार रविवार को प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। जबकि पहाड़ के कुछ इलाके में ओले गिर सकते हैं। मौसम विभाग के अनुसार मैदानी क्षेत्रों में आंधी भी चलने के आसार हैं, जिसकी गति 60 किमी प्रति घंटा तक हो सकती है।