Weather : मौसम कल बिगड़ने वाला है। इस संदर्भ में आईएमडी ने कुछ राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव और चक्रवाती तूफान के कारण मध्य पाकिस्तान सहित भारत के लद्दाख, जम्मू–कश्मीर सहित हिमाचल और उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्यों में हिमपात और भारी बारिश होने की आशंका है।
वहीं पठार के क्षेत्रों में यदाकदा हल्की बारिश होने संभावना है। इसके अलावा साउथ के राज्यों की बात करें तो यहां केरल के कई हिस्सों में आज भी बारिश होने की संभावना बनी हुई है। यहां बीते कल भी बारिश हुई थी।
Weather : मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
प्रतिदिन मौसम बदल रहा है। ऐसे में मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में बताया, कि यहां जम्मू कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड में तेज बारिश और तूफान की आशंका है। इस दौरान कई क्षेत्रों में बर्फबारी भी हो सकती है। इसको लेकर अब अलर्ट जारी कर दिया गया है।
ऐसे में आज स्थानीय प्रशासन अलर्ट है। बताया जा रहा है भूमध्य सागर से उठने वाली यह तूफान तीन दिनों तक यहां कहर बरपा सकती है। इसके अलावा पश्चिमी विक्षोभ के कारण लगातार खतरा और भी बना हुआ है।
Weather : दिल्ली–एनसीआर और राजस्थान में हल्की बारिश
आईएमडी ने बताया, कि राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है। दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम, फरीदाबाद, और राजस्थान के भरतपुर में हल्की बारिश हो सकती है। यही हाल कुछ केरल और उड़ीसा का रहने वाला है। यहां भी हल्की धूप के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है।
Also Read : Weather News : IMD ने जारी की आंधी-तूफान के साथ बारिश की चेतावनी, जानिए कैसा रहेगा मौसम | Nation One