
मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी,अगले 48 घंटे उत्तराखंड पर है भारी…
देहरादून: उत्तराखंड में अब पहाड़ी तथा मैदानी क्षेत्र लगातार बारिश की मार को झेल रहे है। यह बारिश अब सभी के लिए एक भयानक मंजर के रूप में उभर रही है। जिससे लोगों को काफी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है। इस बारिश से अब कई दिनों से जगह-जगह भूस्खलन से सड़क मार्ग बाधित हो गए है। कई गांवों के संपर्क मार्ग पूरी तरह से टूट गए है। वही उत्तराखंड के कई क्षेत्रों में शनिवार से भारी से भारी बारिश की आशंका है।
मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार राज्य में अगले 48 घंटो भारी पड़ सकते है। विशेषकर देहरादून, नैनीताल, चम्पावत, ऊधमसिंह नगर, चमोली, रुद्रप्रयाग और पौड़ी जिलों में सतर्कता की सलाह दी गई है। मौसम का यह मिजाज तीन सितंबर तक बना रहेगा। शासन ने सभी जिलाधिकारियों को सजग रहने के निर्देश दिए है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और आपदा प्रबंधन से जुड़े महकमों को भी अलर्ट पर रखा गया है। हालात के मद्देनजर प्रशासन ने देहरादून, पौड़ी, टिहरी और हरिद्वार में कक्षा एक से 12 तक के स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है।