उत्तराखंड में मौसम विभाग ने जारी कर दिया रेड अलर्ट, इन सात जिलों में होगी भारी बारिश….

मौसम विभाग ने दी चेतावनी,अगले 48 घंटो तक 5 जिलों में बरसेगी आसमानी आफत...

देहरादून: उत्तराखंड मे लगातार हो रही भारी बारिश का कहर जारी है। पहाड़ो में भारी बारिश से कहीं नदी नाले उफान पर आ गए है तो कही सडक मार्ग अवरूद्ध हो गए है। जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लगातार हो रही भारी बारिश ने अब पहाड़ी क्षेत्रों में अपना कहर बरपना शुरू कर दिया है। इस भारी बारिश से पहाड़ी क्षेत्रों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जिससे आम जन को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वही मौसम विभाग ने एक बार फिर उत्तराखंड के सात जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। जिससे साथ ही उन्होने आपदा प्रभावित क्षेत्रों को अलर्ट जारी कर रखा है।

मौसम विभाग ने पहाड़ी इलाकों में रहने वाले लोगों के साथ…

मौसम विभाग की ओर से शनिवार शाम को जारी किए गए अलर्ट में कहा गया है कि गढ़वाल और कुमाऊं रीजन में अगले 60 घंटों तक भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने पहाड़ी इलाकों में रहने वाले लोगों के साथ चारधाम तीर्थयात्रियों को विशेष सांवधानी बरतने की सलाह दी है। वहीं मैदानी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों नदी, नालों के आसपास ना जाने को कहा है।

मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए शासन ने आपदा प्रबंधन…

मौसम विभाग की माने तो उत्तराखंड के नैनीताल, देहरादून, पिथौरागढ़, टिहरी, पौढ़ी, चंपावत व उधम सिंह में 11 अगस्त को भारी बारिश हो सकती है। वहीं 12 और 13 अगस्त को इन इलाकों में भारी से बहुत भारी होने का अनुमान है। मौसम विभाग ने 12 और 13 अगस्त के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए शासन ने आपदा प्रबंधन से जुड़े सभी महकमों को सजग रहने को कहा है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के साथ पुलिस और प्रशासन को भी सतर्क किया गया है।