Weather : उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला रहेगा जारी, 11 जुलाई तक ऑरेंज अलर्ट | Nation One
Weather : उत्तराखंड में बारिश का मौसम शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने 11 जुलाई तक के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ विक्रम सिंह के मुताबिक उत्तराखंड में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो चुका है। राज्य में अगले चार-पांच दिन भारी बारिश की संभावना है, जिसको लेकर 11 जुलाई तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मैदान से पहाड़ को जाने वाले कई राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क पर पहाड़ गिरने और भूस्खलन होने के चलते कई मार्ग बंद हैं। मौसम विभाग की ओर से 11 जुलाई तक राज्य के तकरीबन हर जिले में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
Weather : भूस्खलन और जलभराव की समस्या
मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि इस दौरान बिजली गिरने, भूस्खलन होने और मैदानी इलाकों में जलभराव की समस्या बढ़ सकती है। खासकर मैदानी इलाकों से पहाड़ी इलाकों की ओर जाने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है मौसम विभाग की चेतावनी के बाद सभी जिलों में प्रशासन भी सतर्क हो गया है और आपदा सिस्टम को अलर्ट मोड पर रखा गया है।
बता दें कि बारिश के वजह से लोगों का घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है। मैदानी क्षेत्रों में नदी और नाले उफान पर है। पुलिस प्रशासन ने लोगों को नाले पार नहीं करने की सलाह दी है। इसके अलावा मैदानी क्षेत्र से पहाड़ों को जाने वाले लोगों को भी रूट्स की जानकारी रखने को कहा गया है।
Also Read : Weather : यूपी में किसानों के लिए वरदान है बिपरजाॅय, पढ़ें पूरी खबर | Nation One