
हिमाचल में मौसम ने बदली करवट, अगले 24 घंटों में भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट
हिमाचल: हिमाचल प्रदेश में भी मौसम का मिजाज बदल गया है। मौैसम का मिजाज बदलने से पहाड़ी क्षेत्रों में जहां भारी बर्फबारी का दौर अभी भी जारी है तो वही इसी के साथ मैदनी इलाकों में भी बारिश का क्रम लगातार जारी है। जिससे अब समूचे प्रदेश में कड़ाके की ठंड का एहसास हो रहा है। वही इसी के साथ मौसम विभाग के अनुसार 1बजे बाद तक पदेश के पांच जिलों में भारी बारिश और हल्की बर्फबारी की संभावना जताई है। वही इसी के साथ तेज हवाओं के साथ ठंड का प्रकोप बढ़ सकता है। वही लगातार हो रही यह बारिश और बर्फबारी अब आम जन के लिए मुसीबत भी बनती जा रही है।
यह भी पढ़ें: रुद्रप्रयाग में दर्दनाक हादसा, अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी मैक्स, दो की मौत और आठ लोग घायल
जिससे कई गांवों का संपर्क मार्ग भी टूट गया है। जिससे लोगों को कई प्रकार की परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है। वही इसी के साथ मौसम विभाग ने बार फिर भारी बर्फबारी और बारिश का अलर्ट जारी किया है। समूचे प्रदेश में शीतलहर के दुबारा दस्तक दने से अब लोगों को काफी सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शिमला में भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी होने के बाद जिला प्रशासन शिमला ने 27 फरवरी 2019 को शिमला के सभी शैक्षणिक संस्थानों, स्कूलों और महाविद्यालयों में अवकाश की घोषणा की है।
यह भी पढ़ें: मौसम अलर्ट: अगले 24 घंटे इन जिलों में होगी भारी बारिश और ओलावृष्टि, हरिद्वार में बंद रहेंगे स्कूल
शिमला में भारी हिमपात हो रहा है। जिसकी वजह से तापमान में भारी गिरावट आई है। शीत लहर के लौटने से स्कूल, कॉलेजों में विद्यार्थियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। अगले सप्ताह स्कूलों में बच्चों की परीक्षाएं शुरू होने जा रही है। इस सीजन में शिमला में दसवीं बार बर्फबारी हो रही है। जिससे लोगों को काफी सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वही इसी के साथ कई गांवों का सपंर्क मार्ग भी पूरी तरह से टूट गया है। जिससे आम जन परेशान है।