हम उस कौम से हैं, अगर हम बर्बाद करने पर आएंगे तो छोड़ेंगे नही किसी देश को – AMU पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष का विवादित बयान
एएमयू में 15 दिसंबर को हुए बवाल के बाद से छात्रों का धरना जारी है। छात्र सीएए के साथ कैंपस में हुई पुलिस कार्रवाई के विरोध में कुलपति व रजिस्ट्रार के इस्तीफे की भी मांग कर रहे हैं। छात्रों ने शिकायत की थी कि धरना देते इतने दिन हो गया लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ। छात्रों ने कहा कि हम लोगों के खिलाफ गुंडाएक्ट की कार्रवाई की जा रही है। कैंपस में घुसकर छात्रों की पिटाई करने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब इस धरने को एएमयू के पहले कुलपति रहे राजा मोहम्मदाबाद के पौत्र प्रो.अली खान मोहम्मदाबाद ने भी संबोधित किया। उसके साथ AMU के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष फैजुल हसन ने भी छात्रों के धरने को सम्बोधित करते हुए एक विवादित बयान दे दिया।
छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष फैज़ुल हसन ने अपने बयान में कहा कि सब्र की अगर सीमा देखना चाहते हैं तो 1947 के बाद 2020 तक हिंदुस्तानी मुसलमानों के सब्र की सीमा देखिए। कभी कोशिश नहीं की कि हिंदुस्तान टूट जाए वरना हम उस कौम से हैं कि अगर बर्बाद करने पर आए तो छोड़ेंगे नहीं किसी देश को इतना गुस्सा है। दूसरी चीज उन्होंने कहीं कि अमित शाह आएं और हमारे 12वीं क्लास के स्टूडेंट के साथ डिबेट करें। उम्मीद है वो जीत नहीं पाएंगे। और अगर वो पांच प्वाइंट भी दे दें तो मैं उनके साथ खड़ा हो जाऊंगा प्रोटेस्ट करूंगा CAA के पक्ष में।
अपने विवादित बयान को लेकर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष फैजुल हसन पर FIR दर्ज की गई है। अलीगढ़ के एसएसपी आकाश कुलहरि ने मीडिया को बताया कि फैजुल हसन द्वारा दिए गए विवादित बयानों का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसे संज्ञान में लेते हुए उन पर सेक्शन 153(ए) तहत FIR दर्ज की गई है।