
उत्तराखंड में शोक की लहर, 25 साल की उम्र में देवभूमि का लाल देश के लिए शहीद
एक बार फिर से उत्तराखंड और देश में शोक की लहर है। लेकिन गर्व के साथ हर किसी का मस्तक उठा है। उत्तराखंड के चंपावत जिले के जांबाज जवान राहुल रैंसवाल अवंतीपोरा में आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हो गए। रियासी बमन गांव के रहने वाले राहुल अभी सिर्फ 25 साल के थे। इतनी कम उम्र में परिवार वालों को छोडकर जाना, परिवार वालों के लिए आसान नहीं है। परिवार वालों को राहुल पर गर्व है।
दरअसल सुरक्षाबलों को मंगलवार को ख्रीव के जतरंग इलाके में जैश ए मोहम्मद के दो आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सेना की 50 आरआऱ, पुलिस और सीआरपीएफ के दस्ते ने यहां आतंकियों को घेर लिया, दोनों ओर से गोलीबारी होने लगी, इसी गोलीबारी में चंपावत निवासी सेना का जवान राहुल रैंसवाल शहीद हो गया। तल्लादेश के रियासीबमन गांव के मूल निवासी राहुल का परिवार अभी चंपावत के कनलगांव में रहता है। जवान का पार्थिव शरीर गुरुवार तक यहां पहुंच सकता है।