![पानी टंकी जर्जर, पानी के लिए तरस रहे हैं ग्रामीण](https://nationone.tv/wp-content/uploads/2020/03/casasasas.jpg)
पानी टंकी जर्जर, पानी के लिए तरस रहे हैं ग्रामीण
चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक डभरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत कटौद में निर्मित पानी टंकी जर्जर एवं बेकार हो चुका है। पानी टंकी सफेद हाथी की तरह गांव में खड़ा है। गांव में पेयजल सुविधाओं के लिए शासन प्रशासन द्वारा सन 2006 एवं 07 में लगभग ₹10 लाख लागत से पानी टंकी का निर्माण कराया था एवं गांव की गलियों में पाइपलाइन बिछाई गया था। परंतु लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं ठेकेदार की मिलीभगत से पानी टंकी का निर्माण गुणवत्ता विहीन घटिया स्तर पर कराए गया, जिसकी खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है।
टंकी के पावड़ी टूट फुट रहा है इसमें कई बच्चें व ग्रामीण जख़्मी हो चुके हैं। बता दें कि ग्राम कटौद में ठेकेदार द्वारा पी एच ई विभाग के अधीनस्थ पानी टंकी का निर्माण एवं पाइप लाइन बिछाई गया था। मगर आज तक निर्माण के 14 बरसों के बाद भी पानी टंकी चालू नहीं हो सका, जिस कारण ग्रामीणों को आज तक एक एक बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। ग्रामीण पानी के लिए दर दर भटक रहे हैं।
वहीं ग्रामीणों को पानी पीने के लिए को कुआ व हैंडपंप का सहारा लेना पड़ रहा है। जबकि हैंडपंप का लेबल कम हो चुका है एवं पतली धार निकल रही है। अभी गर्मी शुरु हो चुकी है गांव में पेयजल की संकट गहराता जा रहा है। ग्रामीण महिलाएं गांव से दूर पानी लाने के लिए विवश हैं। जबकि ग्रामीणों द्वारा पानी टंकी के बारे में कई बार क्षेत्रीय विधायक सांसद एवं विभाग को अवगत करा चुके हैं इसके बाद भी समस्याएं जस की तस हैं।
छत्तीसगढ़ से दीपक यादव की रिपोर्ट