कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में अलर्ट है। केंद्र व राज्य सरकार द्वारा सभी जरूरी क़दम उठाकर कोरोना वायरस से लड़ने का पूरा इंतजाम किया जा रहा है। सरकार समय-समय पर समीक्षा कर दिशा निर्देश भी जारी कर रही है। वही मुरादाबाद में आज उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने जिला अस्पताल का दौरा किया। महेंद्र सिंह ने जिला अस्पताल में कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों के इलाज के लिए बनाए गए आइसोलेशन वार्ड का मुआयना किया। मेहन्द्र सिंह ने स्वास्थ विभाग के अधिकारियों को और बेहतर इंतजाम करने के लियें दिशा निर्देश भी दिए।
महेंद्र सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना से निबटने के लिए पूरे भारत मे तैयारी की है। उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कोरोना जैसी समस्याओं को लेकर पूरे उत्तर प्रदेश में बहुत अच्छी तैयारी की है। मुरादाबाद में भी बहुत अच्छी तैयारी की गई है, हमने यहां आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया, विदेश से आये तीन संदिग्ध मरीज़ों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर उनकी निगरानी की जा रही है, एक मरीज की जांच रिपोर्ट और निगेटिव वाले दो भर्ती मरीजों की रिपोर्ट अभी आना बाकी है।
सरकार कोरोना को लेकर सभी लोगों को सावधान कर रही है, सचेत कर रही है, इसके लिए प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है। डरने की आवश्यकता नहीं है बल्कि सावधानी बरतने की आवश्यकता है। बार बार हाथ धोने की आदत डालें।
मुरादाबाद, उत्तरप्रदेश से सागर रस्तोगी की रिपोर्ट