आमिर खान की ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का मेकिंग वीडियो देखकर आप भी हो जाएगें हैरान…
फिल्म ठग्स अॉफ हिंदोस्तान से शुरूआत से ही चर्चा में रही है। इस बड़े बजट की बहुचर्चित फिल्म में अमिताभ बच्चन और आमिर खान पहली बार साथ काम कर रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर कुछ दिनों पहले रिलीज कर दिया गया था जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ और पसंद किया गया। अब फिल्म की मेकिंग का पहला वीडियो जारी कर दिया गया है।
https://www.facebook.com/yrf/videos/282116349069960/
जी हां, बहुचर्चित और मल्टीस्टारर फिल्म ठग्स अॉफ हिंदोस्तान का पहला मेकिंग वीडियो बाहर आ चुका है। अगर आपको याद होगा तो ट्रेलर में एक बड़ी सी शिप (जहाज) दिखाया जाता है। देखने में यह जहाज भव्य नजर आता है जिस पर युद्ध भी होता है। लेकिन इसको बनाने में कई लोगों की मेहनत और काफी वक्त लगा है। इस बारे में यह वीडियो पूरी तरह से आधारित है जिसमें निर्देशक विजय कृष्ण आचार्य, अमिताभ बच्चन, आमिर खान और डीओपी मानुष नंदन बता रहे हैं।