Uttarkashi – उत्तरकाशी के पुरोला में भाई-बहनों पर ततैया ने अचानक हमला कर दिया। जिस वजह से भाई की मौत हो गई। हादसे के बाद से पूरे परिवार में मातम छाया हुआ है।
आपको बता दें कि उत्तरकाशी जिले के मांडवा गांव में स्कूल से घर लौट रहे भाई और बहन पर ततैयों ने हमला कर दिया। जिसमें चार साल के भाई की मौत हो गई जबिक उसकी बड़ी बहन की हालत अभि भी गंभीर बनी हुई है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इससे एक दिन पहले ततैयो के हमले में टिहरी के जौनपुर ब्लाॅक के रियाट गांव मं एक 67 साल के व्यक्ति की मौत हो गई थी।
Uttarkashi – स्कूल से घर लौटते वक्त हुआ हमला।
जानकारी के मुताबिक मांडिया गांव में रहने वाले राजकुमार की बेटी रिया जिसकी उम्र 12 साल है पास के ही एक प्राथमिक विद्यालय में पढ़ती है। शनिवार को राजकुमार अपने बेटे रिहान जिसकी उम्र 4 साल की थी उसे बेटी के पास स्कूल छोड़कर गए थे। बताया जा रहा है कि जब दोनों स्कूल से घर लौट रहे थे तो ततैयों के झुंड ने हमलाकर दिया। इस दौरान जहां पर चीख-पुकार मच गई। तुरंत आसपास के लोगों ने इसकी सूचना परिवार वालों को दी। आनन-फानन में दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डाम्क्टरों ने रिहान को मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि स्कूल के पास ही एक पेड़ पर ततैयों का छत्ता लगा था वो छत्ता किसी ने छेड़ दिया। जिससे ये हादसा हो गया। वहीं स्कूल के प्रिंसिपल रजत लाल का कहना है कि स्कूल की छुट्टी के बाद घर जाते समय ये घटना घटी। घटना से पूरे परिवार सहित गांव में शोक की लहर है।
रिपोर्ट- रीमा सिंह।
Also Read : News : पहाड़ों को जाने वाले वाहनों की हुई चैकिंग, 52 का कटा चालान | Nation One