मुंबई में हाईटाइड की चेतावनी, उठ सकती हैं 3 मीटर तक ऊंची लहरें | Nation One
एक तरफ जहां महाराष्ट्र मे कोरोना वायरस का कहर बरकरार है तो दूसरी तरफ मुंबई मे भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं मौसम विभाग ने 15 जुलाई यानी आज भारी बारिश और हाईटाइड का अलर्ट जारी कर दिया है। शाम 7 बजे मुंबई में हाईटाइड की आशंका जताई जा रही है। वहीं मौसम विभाग की माने तो समंदर में 3 मिटर ऊँची लहरे उठ सकती है।
India Meteorological Department has issued warnings of heavy rains in the city & suburbs today. Citizens are requested to follow all necessary precautions, stay away from the shore and not venture into waterlogged areas. A 3.28-meter high tide is expected at 7:02 pm: BMC #Mumbai pic.twitter.com/ch582jQh2t
— ANI (@ANI) July 15, 2020
हाईटाइड के अलर्ट के कारण लोगो को समंदर से दूर रहने की सलह दी गई है। वहीं बीएसएफ की टीमों को भी अलर्ट कर दिया गया है।
वहीं बीते 24 घंटो की बात करे तो मुंबई के कई इलाकों में 160 मिलीमीटर तक बारिश हुई है। इसके कारण इलाके पानी से भर गए है, साथ ही जल भराव की समस्या भी सामने आई है। वहीं भारी बारिश के बाद मुंबई की किंग सर्किल में सड़को पर सैलाब जैसा मंजर नजर आया।
Maharashtra: Waterlogging in parts of Mumbai due to incessant rainfall; visuals from King's Circle area. Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) has requested people stay to away from the shore and not venture into waterlogged areas. pic.twitter.com/iMAL8yld5Y
— ANI (@ANI) July 15, 2020
नेशन वन से योगेश वालिया की रिपोर्ट