
सावधान: ब्लू व्हेल गेम के बाद अब उत्तराखंड में आया मोमो गेम, टीनेजर्स टारगेट पर…
देहरादून : सोशल मीडिया पर वायरल हुए ब्लू ह्वेल गेम के बाद अब एक दूसरे खेल ‘मोमो चैलैंज’ ने युवाओं के लिए काफी खतरनाक साबित हो रहा है। विदेशी मुल्क अर्जेंटीना में इस खतरनाक खेल की वजह से एक युवा द्वारा आत्महत्या करने की खबर के बाद कुमाऊं के आईजी ने पूरे मंडल में सोशल मीडिया पर सख्त निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं।
ब्लू व्हेल गेम के बाद अब मोमो चैंलेज गेम हुआ खतरनाक…
गौरतलब है कि साल 2016 में सोशल मीडिया पर ब्लू व्हेल गेम खेलने वाले अनेक किशोरों की आत्महत्या करने के बाद अब मोमो चैंलेज चर्चा में आया है। यह गेम व्हाट्स एप के जरिए किशोरों को अपना शिकार बना रहा है। गेम की शुरुआत व्हाट्स एप पर एक अज्ञात नंबर से आए मेसेज से होती है। मैसेज में यूजर को दोस्त बनाने का चैलेंज मिलता है। इसे स्वीकारने के बाद यूजर को अलग-अलग लोगों से बात करने के लिए विवश किया जाता है।
खेल को खेलते हुए कई बार तनाव में चला जाता…
यहां बता दें कि इस खेल में यूजर्स को कई तरह के काम दिए जाते हैं, यूजर्स के मना करने पर ‘जापानी मोमो’ नाम की गुड़िया के द्वारा बड़ी-बड़ी आंखों के द्वारा डराया जाता है और उसे फिर उससे काम करने के लिए उकसाया जाता है। यहां बड़ी बात है कि इस खेल को खेलते हुए कई बार तनाव में चले जाते हैं और आत्महत्या जैसे कदम उठाने पर मजबूर हो जाते हैं।
कुमाऊं मंडल के आईजी ने सभी जिलों के एसएसपी को…
गौर करने वाली बात है कि मोमो चैलेंज का गेम व्हाट्सऐप के जरिए पूरी दुनिया में फैलाया जा रहा है। ऐसे में कुमाऊं मंडल के आईजी ने सभी जिलों के एसएसपी को सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। ऐसे निर्देश देने के पीछे यह वजह बताई गई है कि इस खेल की वजह से अर्जेंटीना में एक 12 वर्षीय किशोर ने आत्महत्या कर ली है।