अल्मोड़ा : अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में प्राचार्य की मौजूदगी में वार्डन डॉ. अनिल पांडे की पिटाई करने वाले तीन जूनियर रेजीडेंट डॉक्टरों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है. प्राचार्य डॉ. आरजी नौटियाल ने डॉ. अनिल पांडे को वार्डन पद से हटाकर प्रोफेसर डॉ. अमित कुमार सिंह को नया वार्डन बनाया है. मारपीट के मामले में वार्डन डॉ. अनिल पांडे और जूनियर रेजीडेंट डॉ. भूपेंद्र को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.
मेडिकल कॉलेज में जूनियर रेजीडेंट के पद पर कार्यरत डॉ. भूपेंद्र पिछले दिनों छुट्टी पर गए थे. उनके स्थान पर कोई दूसरा रेजीडेंट डॉक्टर चार दिनों से उपस्थिति रजिस्टर में हस्ताक्षर कर रहा था. प्राचार्य डॉ. आरजी नौटियाल को इसका पता चला तो जूनियर रेजीडेंट डॉ. भूपेंद्र से इस बारे में पूछताछ की.
भूपेंद्र ने कहा कि उपस्थिति रजिस्टर में उनके स्थान पर किसने हस्ताक्षर किए, यह उनकी जानकारी में नहीं है. प्राचार्य डॉ. नौटियाल ने इस बारे में हॉस्टल के वार्डन डॉ. अनिल पांडे से भी जानकारी की. इस बीच इसी मुद्दे पर बहस के बाद डॉ. अनिल पांडे ने जूनियर रेजीडेंट डॉ. भूपेंद्र को पीट दिया.
बाद में कई जूनियर रेजीडेंट डॉक्टर भी वहां पहुंचे और उन्होंने वार्डन डॉ. अनिल पांडे की जमकर पिटाई कर दी. हंगामे के बाद प्राचार्य डॉ. आरजी नौटियाल की मौजूदगी में ही दोनों पक्ष पुलिस चौकी पहुंचे, जहां काफी जद्दोजहद के बाद लिखित समझौता हो गया. इस मामले में किसी पक्ष ने पुलिस में मामला दर्ज नहीं कराया है.
इधर, प्राचार्य डॉ.आरजी नौटियाल ने वार्डन डॉ. अनिल पांडे की पिटाई करने के आरोप में तीन रेजीडेंट डॉक्टरों डॉ. हेमंत कुमार, डॉ. अक्षय कुमार यादव, डॉ. लनौकुम पुंगेन की सेवाएं समाप्त करने का फैसला लिया। डॉ. नौटियाल ने कहा कि इन तीनों का झगड़े से कोई मतलब नहीं था, बावजूद इसके उन्होंने वार्डन की पिटाई की.
प्राचार्य के मुताबिक यह सब उनके सामने ही हुआ. इसे देखते हुए तीनों रेजीडेंट डॉक्टरों को सेवा से बर्खास्त करने का निर्णय लिया गया. शाम को इसके आदेश जारी कर दिए गए. उन्होंने यह भी बताया कि वार्डन डॉ. अनिल पांडे और जूनियर रेजीडेंट डॉ. भूपेंद्र को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. नोटिस का जवाब मिलने के बाद दोनों पर आगे की कार्रवाई पर फैसला किया जाएगा. बताया कि डॉ. अनिल पांडे को वार्डन पद से हटाकर प्रोफेसर डॉ. अमित कुमार सिंह को नया वार्डन बनाया गया है.
अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में हुए विवाद से आसपास के लोगों में आक्रोश है. बृहस्पतिवार को आसपास के लोगों ने हॉस्टल में आए दिन हंगामा करने का आरोप लगाया. उन्होंने डीएम को ज्ञापन देकर हॉस्टल को बेस अस्पताल परिसर से हटाने की मांग की.
पूर्व जिला पंचायत सदस्य खत्याड़ी मोहनी कनवाल की ओर से डीएम को सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि बेस अस्पताल परिसर में स्थित मेडिकल कॉलेज के रेजीडेंस हॉस्टल में आए दिन डॉक्टरों का विवाद होता रहता है. हॉस्टल से लड़ाई – झगड़े, गाली गलौच की आवाजें आती हैं. उन्होंने कहा कि बुधवार की रात भी हॉस्टल में काफी विवाद हुआ. उन्होंने डीएम से शीघ्र ही हॉस्टल को बेस अस्पताल परिसर से हटाने की मांग की.