निकाय चुनाव के लिए मतदान जोरो पर, सीएम समेत इन- इन लोगों ने डाले वोट

 निकाय चुनाव के लिए मतदान जोरो पर, सीएम समेत इन- इन लोगों ने डाले वोट

देहरादून: निकाय चुनाव के लिए समूचे उत्तराखंड में आज सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो गया है। 84 नगर निकायों के 1148 पदों के लिए चुनाव हो रहा है। 23 लाख 53 हजार 923 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। वही सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मतदान केंद्र पर अपनी पत्नी के साथ वोेट डालने पहुंचे।

 -  देहरादून

8 : 07 am – सुबह आठ बजे से राजधानी देहरादून के सभी पोलिंग बूथ पर मतदान शुरू हो गया। भाजपा से देहरादून मेयर पद के प्रत्याशी सुनील उनियाल गामा ने वोट डाला। उन्होंने अपने परिवार के साथ नेशविला रोड स्थित सोफिया स्कूल में मतदान किया।
8: 26 am- आम आदमी पार्टी से देहरादून मेयर पद की प्रत्याशी रजनी रावत ने वोट डाला।
9:10 am- कांग्रेस से देहरादून मेयर पद के प्रत्याशी दिनेश अग्रवाल ने रेसकोर्स स्थित गुरुनानक गर्ल्स स्कूल में वोट डाला।
10: 18 am – बाबा रामदेव ने महिला महाविद्यालय सती कुंड कनखल डिग्री कॉलेज में मतदान किया। उनके साथ बालकृष्ण भी मौजूद थे।
10: 43 am – उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मतदान किया। वह अपनी पत्नी के साथ वोट डालने पहुंचे।

11: 11 am – देहरादून के वार्ड नंबर 75, 76 में वोटर लिस्ट में नाम न होने से लोग गुस्साए। हंगामा किया और नारेबाजी की। आरोप लगाया कि पूरी गली के लोगों का नाम वोटर लिस्ट से गायब है।