खबर यूपी के अमेठी से है जहां त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 को निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए डीएम अरुण कुमार व एसपी दिनेश सिंह ने संयुक्त रूप से अतिसंवेदनशील, अतिसंवेदनशील प्लस मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर वहां पर मूलभूत सुविधाओं सहित सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए, साथ ही मतदान में विघ्न पहुंचाने वाले अराजक तत्वों को चिन्हित कर उन पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
बताते चलें कि जनपद अमेठी में तृतीय चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना है जिसको लेकर आज डीएम व एसपी ने विकासखंड जामो अंतर्गत अति संवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस दौरान डीएम व एसपी ने मौजूद लोगों से बिना किसी प्रलोभन के व दबाव में न आकर निर्भीक होकर मतदान करने की अपील किया। उन्होंने गुंडा, हिस्ट्रीशीटर व अन्य अराजक तत्वों को चिन्हित कर उन पर 107/16 की कार्यवाही करते हुए पाबंद करने के निर्देश दिए, साथ ही चुनाव में माहौल बिगाड़ने वालों पर भी कड़ी निगरानी रखते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
ग्राम पंचायत सम्भई में निरीक्षण के दौरान बिना भवन स्वामियों की अनुमति के वॉल पेंटिंग कराने व पोस्टर लगाने के आरोप में पुलिस अधीक्षक ने ग्राम प्रधान पद प्रत्याशी श्रीमती विनीता पत्नी अमर बहादुर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान यदि किसी के भी द्वारा लोकशांति तथा कानून व्यवस्था को भंग करने का प्रयास किया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
अमेठी से अशोक श्रीवास्तव की रिपोर्ट