रूस में सोलह के कम उम्र की लड़कियों का होगा कौमार्य परीक्षण
मॉस्को
रूस के डॉक्टरों को निर्देश दिए गए हैं कि नाबालिग लड़कियों का कौमार्य परीक्षण किया जाए। रूस की जांच समिति ने सभी चिकित्सकों को निर्देश दिए हैं कि वे 16 साल से कम उम्र की लड़कियों की यौन गतिविधियों को लेकर प्रमाण इकट्ठे करें।
‘द इंडिपेंडेंट’ की खबर के मुताबिक इस आदेश ने जनता नाराज है। डॉक्टरों से लेकर राजनेता तक सभी फैसले का विरोध कर रहे हैं। उनका मानना है कि ऐसी स्थिति में किशोरियां जरूरत के समय भी डॉक्टर से संपर्प नहीं करेंगी। हालांकि रूस के स्वास्थ्य मंत्री ने साफ किया है कि चिकित्सकों को इस आदेश का पालन करना होगा। उन्हें 16 साल की सभी लड़कियों के कौमार्य, गर्भधारण और गर्भपात से जुड़ी जानकारी पुलिस को देनी होगी। उल्लेखनीय है कि कुछ माह पहले ही रूस ने घरेलू हिंसा को आंशिक तौर पर आपराधिक श्रेणी से हटा दिया, जिसके बाद से दुनियाभर में इसकी आलोचना की जा रही है। (एजेंसी)
एक करोड़ बीस लाख में कौमार्य का सौदा करेगी आस्ट्रेलियाई लड़की
सिडनी
ऑस्ट्रेलिया में एक लड़की ने अपना कौमार्य बेचने का विज्ञापन दिया है। लेकैंटो साइट पर ‘वर्जिन सिक्स यू, सिडनी सिटी’ नाम से प्रकाशित विज्ञापन के मुताबिक, 19 साल की इस लड़की ने अपना कौमार्य बेचने के लिए 1.2 करोड़ रुपये तय किए हैं। यह इस तरह की पहली घटना नहीं है इससे पहले रोमानिया की एक लड़की ने 20 लाख पाउंड ले कर हांगकांग के व्यवसायी से ऐसी ही डील की थी। विज्ञापन में उसने लिखा है कि मैं 19 साल की लड़की हूं, कौन मेरा कौमार्य खरीदना चाहता है। इस विज्ञापन में लड़की ने कई तरह की शर्तें भी रखी हैं। इसमें लिखा गया है कि इस मुलाकात की शुरुआत रेस्तरां में डिनर के साथ होनी चाहिए और पैसा उसी समय देना होगा। विज्ञापन में कॉन्डम इस्तेमाल करना अनिवार्य किया गया है। इस दौरान न किसी सेक्स ट्वाय या हिंसा का इस्तेमाल नहीं होगा। शर्त में कहा गया है कि इसका वीडियो भी नहीं बनाने दिया जाएगा। विज्ञापन में आगे लिखा है यह सबकुछ एक होटल में होगा जिसका चुनाव ग्राहक करेगा। अगर मैं यह नहीं करना चाहती तो मैं डील तोड़ सकती हूं। लड़की ने विज्ञापन में यह भी कहा है कि इसमें रुचि लेने वाले लोग अपने सवाल भेज सकते हैं, मैं जवाब देने को तैयार हूं।