भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेला जा रहा है। मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने अपनी पकड़ मजबूत बना ली है। मैच के तीसरे दिन कप्तान विराट कोहली के बल्ले से सेंचुरी निकली और जिसके दम पर भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 521 रनों का लक्ष्य रखा। इस मैच को देखने के लिए मैदान पर विराट की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी मौजूद थीं।
https://www.instagram.com/p/BmtLutsB4Pj/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again
विराट ने पहली पारी में 97 रन बनाए थे और महज तीन रनों से शतक से चूक गए थे, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने शानदार सेंचुरी जड़ी और भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने बिना विकेट गंवाए 23 रन बना लिए थे। विराट ने जैसे ही सेंचुरी पूरी की उन्होंने अपने बल्ले के जरिए फ्लाइंग किस दिया। वहीं अनुष्का ने स्टैंड में खड़े होकर ताली बजाई और उन्होंने भी फ्लाइंग किस दिया।
https://www.instagram.com/p/BmueWktA3Tf/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_camera