
विराट कोहली को आया रविंद्र जडेजा पर गुस्सा, लोगों ने कुछ ऐसे बना डाला मजाक..
भारत और वेस्टइंडीज के बीच जारी दो मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट के दूसरे दिन कुछ ऐसा हुआ कि कप्तान विराट कोहली को रविंद्र जडेजा पर गुस्सा आ गया। वेस्टइंडीज की पहली पारी के दौरान जडेजा के एक रनआउट पर विराट को गुस्सा आ गया था। वेस्टइंडीज की पहली पारी के दौरान 3 विकेट खोने के बाद क्रीज पर हेटमेयर और एमब्रिस खेल रहे थे।
https://twitter.com/BCCI/status/1048153545822937089
अश्विन के ओवर की पांचवीं बॉल पर हेटमेयर, शॉट खेलकर रन लेने दौडे़, लेकिन किसी कंफ्यूजन के कारण दोनों ही बल्लेबाज स्ट्राइकर एंड पर पहुंच गए। लेकिन उसके बाद जडेजा ने इतने मजेदार ढंग से हेटमेयर को रनआउट किया कि सब हंसने लगे। जडेजा के इस रनआउट पर शुरुआत में तो विराट को गुस्सा आया, लेकिन बाद में वो भी हंसने लगे।
https://twitter.com/kalamani22/status/1048155000189333504
मैच खत्म होने के बाद जडेजा ने इस मजेदार वाक्या के बारे में बताया, ‘दोनों बल्लेबाज दौड़कर एक जगह पर पहुंच गए थे, तो मुझे लगा कि मैं आराम से आउट कर दूंगा। मैं हाथ में बॉल लेकर धीमे-धीमे नॉनस्ट्राइक की तरफ चलने लगा। लेकिन मैंने सोचा नहीं था और अचानक हेटमेयर दौड़ पड़े। मुझे बॉल स्टंप पर फेंकनी पड़ी और किस्मत से लग गई। मैं सोच रहा था कि अगर मेरा थ्रो मिस हो जाता क्या होता।’
https://twitter.com/LegendVirat/status/1048240112780410887