विराट कोहली ने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ करवा चौथ का व्रत रखा। विराट ने करवा चौथ की शाम को अपने ट्विटर पर अनुष्का के साथ तस्वीर शेयर की। उन्होंने तस्वीर के साथ एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा। तस्वीर में दोनों ही कमाल के लग रहे हैं।
The ones who fast together laugh together ❤️😃. Happy karvachauth 😇 pic.twitter.com/7KQXp0Jkcc
— Virat Kohli (@imVkohli) October 17, 2019
तस्वीर के साथ विराट ने लिखा है कि जो साथ व्रत रखते हैं वह साथ हंसते हैं। अनुष्का ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीर शेयर की और लिखा् कि मेरे जीवन और उसके बाद के साथी और आज के मेरे उपवास के साथी। दोनों के लिखे शब्द ये बताने के लिए काफी हैं कि कोहली ने भी अनुष्का के साथ आज उपवास रखा।
My partner for lifetime & beyond and my fasting partner for the day 🥰
Happy karvachauth to all 🌝💜 pic.twitter.com/gslOUMKPIn— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) October 17, 2019