Viral Video : नाराज टीचर को मासूम बच्चे ने इस तरह मनाया, दिल जीत लेगा यह वायरल वीडियो | Nation One
Viral Video : अपने स्कूल के दिनों को याद करते हुए अक्सर लोग अपने Strict टीचर और टीचर की मार को हमेशा याद करते हैं।
लेकिन हाल ही में सशल मीडिया पर एक टीचर और स्टूडेंट का रूठने-मनाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटौर रहा है।
इस वीडियो में टीचर और स्टूडेंट की Bond को देख कई लोगों का कहना है कि काश, उनके स्कूल और उनके टीचर भी ऐसे ही होते।
वीडियो में एक छोटा बच्चा बड़ी ही मासूमियत से अपनी नाराज टीचर को मना रहा है और टीचर भी बच्चे से नाराज होकर बैठी है।
Viral Video : टीचर-स्टूडेंट का क्यूट वीडियो
वीडियो में टीचर बच्चे की शैतानी से तंग आकर नाराज होकर कुर्सी पर बैठ जाती है। वहीं बच्चा बार- बार अपनी नाराज टीचर को फिर से शरारत न करने की बात कहता है और उसे मनाने की पूरी कोशिश करता है। टीचर-स्टूडेंट का ये क्यूट वीडियो सोशल मडिया पर लोग खूब पसंद कर रहे हैं।
हालांकि वीडियो के बारे में जो दावा किया जा रहा है वो गलत साबित हुआ है। दरअसल सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को बिहार के छपरा जिला का बता रहे थे।
Viral Video : वायरल वीडियो छपरा जिला का है
इस वीडियो को सबसे पहले शेयर करने वालों में “छपरा जिला” नाम का एक ट्विटर हैंडल भी था, जिसके बाद बहुत से लोगों ने मान लिया कि ये बिहार के छपरा के किसी स्कूल का वीडियो है। मिसाल के तौर पर एक ट्विटर यूजर ने इसे पोस्ट करते हुए लिखा “बता दें ये वायरल वीडियो छपरा जिला का है”।
लेकिन मीडिया रिपोर्टस ने फैक्ट चैक में पाया कि ये वीडियो उत्तर प्रदेश के प्रयागराज का है। वायरल वीडियो में दिख रही टीचर का नाम श्रिया त्रिपाठी है। वो प्रयागराज के सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल में पढ़ाती हैं।
Viral Video : अथर्व एक प्यारा लेकिन शैतान बच्चा है
वीडियो में श्रिया त्रिपाठी को मनाता दिख रहा बच्चा LKG का छात्र अथर्व सिंह है और श्रिया त्रिपाठी उस क्लास की क्लासटीचर हैं।
श्रिया त्रिपाठी का कहना है कि अथर्व एक प्यारा लेकिन शैतान बच्चा है। उन्होंने बताया उस दिन स्कूल में ‘एक्टिविटी पीरियड’ चल रहा था।
अथर्व असल में एक प्यारा लेकिन शरारती बच्चा है जो अकसर कोई ना कोई शैतानी करने के बाद टीचर्स से ऐसे ही वादा करता है कि वो दुबारा शरारत नहीं करेगा। उस दिन भी ऐसा ही हुआ।
लेकिन उस समय एक दूसरी टीचर निशा दीनू वहां मौजूद थीं जिसने ये वीडियो बना लिया।” और ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया। वीडियो को काफी Positive Response भी मिल रहा है।