
Viral: Zomato से ऑर्डर करना पड़ा भारी, Coffee में कुछ ऐसा निकला जिसे देख दंग रह जाएंगे आप | Nation One
Viral: आजकल ऑनलाइन खाना मंगवाने का ट्रेंड काफी बढ़ गया है। लेकिन पिछले कुछ समय से अब काफी शिकायत भी सुनने को आ रही है। जी हां, लोग सामान मंगाते कुछ और हैं और घर में पहुंचता कुछ और है।
हालांकि जब ये मामले बढ़ने लगते है तो कंपनियां माफी मांग कर अपनी सफाई देती हैं। हाल ही में McDonald की Coldrink में छिपली का मामला सामने आया है तो अब Coffee में चिकन के टुकड़े मिलने का मामला सामने आया है।
दरअसल दिल्ली के एक शक्स ने Zomato से कॉफी ऑर्डर की लेकिन जब डिलीवरी हुई तो उसे देखकर वो दंग रह गया।
Viral: कॉफी में मिला चिकन का टुकड़ा
बता दें कि कॉफी में मिला चिकन का टुकड़ा । देखा जाए तो ऑनलाइन खाना मंगवाने की सर्विस जब से शुरु हुई है तब से ही अजीबो गरीब मामले सामने आए है।
दरअसल बीते 3 जून को दिल्ली के सुमित सौरभ नाम के शख्स ने जोमैटो से अपनी पत्नी के लिए एक कॉफी ऑर्डर की जब कॉफी आई तो उनकी पत्नी ने जैसे ही पीना शुरु किया ही था कि उसमें एक चिकन का टुकड़ा निकल गया।
मामला तब बढ़ा जब पता लगा कि सुमित और उनकी पत्नी शाकाहारी हैं। कॉफी में चिकन का टुकड़ा देखकर उन्हें गुस्सा आना लाजमी है, इसके बाद सुमित ने इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते की।
सुमित ने किया पोस्च शेयर
सुमित ने पोस्च शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, मैंने जोमैटो के जरिए थर्डवेव इंडिया नाम के रेस्टोरेंट से कॉफी ऑर्डर की लेकिन मुझे निराशा हाथ लगी।
मेरी कॉफी में चिकन का टुकड़ा मिला है। Zomato और मेरा रिश्ता आज से यही खत्म।
इसे भी पढ़े – IIFA 2022 की Award Ceremony में कृति सेनन को मिला Best Actress का Award, एक्ट्रेस के Gorgeous लुक ने ढ़ाया कहर | Nation One
जानकारी के लिए बता दें कि ये पहला मौका नहीं था जब सुमित के साथ इस तरह की घटना हुई हो।
इससे पहले एक बार सुमित ने वेज बिरयानी मंगवाई थी लेकिन उसकी जगह नॉन वेज बिरयानी आ गई।