यूपी के बहराइच और लखीमपुर जिले के मध्य चलने वाली मीटर गेज ट्रेनों के संचालन को 16 फरवरी से बंद करने की ख़बर से इन दो जिलों के लोग सरकार के खिलाफ प्रदर्शन पर उतर आए हैं । इसी बीच बहराइच जनपद के बिछिया रेलवे स्टेशन पर आज रेल बंद किये जाने के मुद्दे पर क्षेत्रीय जनता ने धरना प्रदर्शन किया और बिछिया बाजार पूरी तरह बंद रखा ।
इस अवसर पर बरदिया, फकीरपुरी, जमुनिहा ,चहलवा के लोगों के द्वारा बिछिया बाजार तथा रेलवे स्टेशन पर घूम-घूम कर जमकर नारेबाजी की गई। उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए सामाजिक नेतृत्व कर्ता सोनू खान ने कहा कि रेल हम लोगों की जान है और जिला मुख्यालय तक पहुंचने का एकमात्र साधन है।
रेल बंद जाने के बाद क्षेत्र की स्थिति और भी अधिक दयनीय हो जाएगी। संरक्षित वन क्षेत्र के कारण वैसे भी कोई रोजगार नहीं चल पा रहे हैं ऐसे में यदि रेल लाइन बंद होगी तो यह जनता की पीठ में छुरा भोंकने के समान होगा ।
सामाजिक कार्यकर्ता जंग हिंदुस्तानी ने कहा कि सरकार को इस मामले में हस्तछेप करना चाहिए और सरकारी अधिवक्ता के माध्यम से हाई कोर्ट के फैसले के विरुद्ध सर्वोच्च नयायालय में अपील करना चाहिए अथवा अध्यादेश लाना चाहिए लेकिन किसी भी सूरत में यह लाइन बंद नहीं होनी चाहिए ।
रेलवे स्टेशन पर स्थानीय जमीन समुदाय द्वारा बड़े पैमाने पर धरना प्रदर्शन किया गया और चेतावनी दी गई यदि रेल लाइन बंद किया जाएगी तो भविष्य में सड़कों पर उतर का प्रदर्शन किया जाएगा ।
बहराइच से उवेश रहमान की रिपोर्ट