चकबंदी निरस्त होने के कारण अंकित इंद्राज को निरस्त करने के विरोध में गांव के लोगों ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन
आजमगढ़ के निजामाबाद तहसील सदर के चकबंदी निरस्त होने के कारण अंकित इंद्राज को निरस्त करने के विरोध में गांव के लोगों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। लोगों ने कहा कि पत्र 23 व 11 के इंद्राज को मौजा का धारा 6 होने के नाते समस्त इंद्राज बहक गांव के लोगों को निरस्त करके उक्त भूमि मूल खातेदार के नाम अंकित कर दी गई है। जबकि दौरान चकबंदी अधिकारी व सहायक चकबंदी अधिकारी आदेशित अंकित इंद्राज को लगभग 40 से 50 वर्ष पहले से अनवरत कागजात में कायम रहा है जो निरस्त कर दिया गया है।
आज भी हम गांव के लोग चकबंदी के समय से उक्त भूमि पर कास्ट करने चले आ रहे हैं। गांव के लोगों ने जिलाधिकारी महोदय से कहा कि तहसीलदार सदर को इस आशय का निर्देश दिया जाए कि हम गांव के लोगों के पुराने इंद्राज को आकर पत्र 11 व 23 पर अंकित है। उसी के अनुसार मौजूदा खतौनी में उसका पालन करा देना ताकि हम गांव के लोगों को अपनी भूमि धरी पर पूर्व की भांति का कबजा रहे सके। इसी से मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया।
रिपोट :- राकेश वर्मा यूपी आजमगढ़