VIDEO : जब लंगूर ने संभाला यात्रियों से भारी बस का स्टेयरिंग…तो फिर…!
कर्नाटक : सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लंगूर चलती हुई बस का स्टेयरिंग संभाल रहा है। वीडियो बड़ा ही दिलचस्प है। जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया देखते ही देखते ये वायरल हो गया।
ज़रूर पढ़ें : बाल-बाल बचे राहुल गांधी, रोड शो के दौरान बैलून ब्लास्ट, मची भगदड़
मास्टर को स्टेयरिंग से बंदर को हटाने के लिए कहा लेकिन…
वीडियो में नजर आ रहा लंगूर बस चलाता दिखाई दे रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह बस कर्नाटक स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन की है। दरअसल, हुआ यूं था कि यह लंगूर बस में अपने मास्टर के साथ चढ़ा था। मास्टर और उसका ये बंदर रोजाना इस बस से यात्रा करता थे लेकिन उस दिन लंगूर अपने मास्टर को छोड़कर बस के ड्राइवर की सीट पर जा बैठा। इसके बाद लंगूर ने बस का स्टेयरिंग संभाल लिया। इस पर बस में हड़कंप मच गया। यात्री बुरी तरह घबरा गए। उन्होंने ड्राइवर और उसके मास्टर को स्टेयरिंग से बंदर को हटाने के लिए कहा लेकिन ऐसा कर पाने में दो मिनट से भी ज्यादा का वक्त लग गया। इतने में यात्रियों की जान हलक में आ गई।
KSRTC के वरिष्ठ अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि…
इस बीच किसी ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया। वीडियो जब सोशल मीडिया पर सामने आया तो बस के ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाही की मांग उठी। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं बस के ड्राइवर को डयूटी से निकाल दिया गया है।
वायरल वीडियो में ड्राइवर की सीट पर बैठे इस शख्स का नाम प्रकाश बताया जा रहा है। वहीं जब इस बारे में KSRTC के वरिष्ठ अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमने उस ड्राइवर को ड्यूटी से निकाल दिया है और डिविजनल सिक्योरिटी ऑफिसर को इस मामले की जांच कर विस्तृत रिपोर्ट सौंपने को कहा है। जब तक इसकी पूरी जांच नहीं कर ली जाती है तब तक उसे कोई नया काम नहीं सौंपा जाएगा। उसे नौकरी से सस्पेंड भी किया जा सकता है।
अगले स्टॉप पर अपने मालिक के साथ उतरा…
KSRTC के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि यह लंगूर अपने टीचर के साथ रोज बस में ट्रैवल करता है। उस दिन भी वह लंगूर अपने टीचर के साथ ही बस में चढ़ा था लेकिन उस दिन वह अपने टीचर को छोड़कर ड्राइवर की सीट पर चला गया और स्टीयरिंग पर जाकर बैठ गया। ड्राइवर के पास बैठा देख बस में बैठ यात्रियों ने उसे वहां से हटाने की कोशिश की लेकिन उनकी सारी कोशिश नाकाम रही और लंगूर ने वहां से हटने का नाम नहीं लिया। लंगूर हालांकि स्टीयरिंग पर बस दो से तीन मनट तक बैठा रहा और अगले स्टॉप पर अपने मालिक के साथ उतर गया।