जब किसी के सिर पर अचानक से मौत गिरे तो उसकी जान हलक में अटक जाती है। चीन की एक अजीबो-गरीब घटना का सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल, चीन के एक बैंक में कर्मचारियों के ऊपर पता नहीं कहां से अचानक एक भारी भरकम चीज आ गिरती है। उसे देखते ही कर्मचारियों की चीख निकल जाती है। सब अपनी-अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगते हैं।
ज़रूर पढ़ें : एक बार फिर देवभूमि हुई शर्मसार, शिक्षक ने पौड़ी की छात्रा से किया रेप और फिर…!
दरअसल, बैंक में कर्मचारी आपस में बातें कर रहे थे कि तभी वहां ऊपर से एक बड़ा सा अजगर आ गिरता है। अजगर एक लड़की के हाथ को छूता हुआ जमीन पर आ गिरता है, जब तक कर्मचारी कुछ समझ पाते वो इस घटना को देखकर काफी सहम गए। डरे हुए कर्मचारी अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।