VIDEO: Uttarakhand – चुनावी टिकट, BJP कांग्रेस में सिर – फुटव्वल…

सटीक

देहरादून: सिर मुडवामने से पहले ही पडे ओले। ये बात कांग्रेस पर सटीक बैठ रही है। दरअसल टीकट बंटवारे से पहले ही कांग्रेस भवन में हंगामा हो गया। हंगामा इतना बरपा कि पूर्व दर्जाधारी राजेद्र शाह का गुस्सा सातवें आसमान पर दिखा।

निकाय चुनाव की रणबेरी बजते ही भाजपा और यूकेडी ने जहां उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। तो वहीं कांग्रेस खेमा न जाने किस मुहूर्त का इंतजार कर रही है, हालांकि पार्टी सूत्रों के द्वारा बताया जा रहा है कि शाम 4 बजे तक कांग्रेस भी अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर देगी। हद तो तब हो गई जब सूची जारी होने से पहले ही कांग्रेस भवन में हंगामा हो गया।