VIDEO: उत्तराखंड का ये बेटा बना बॉलीवुड की पंसद, स्टार प्लस के शो में गढ़वाली गीत गाकर मचा रहा धूम…
उत्तराखंड: बात अगर उत्तराखंड की करें तो आज के इस दौर में उत्तराखंड में भी प्रतिभाओं की कमी नहीं है। आज के इस दौर में उत्तराखंड की युवा पीढी हर क्षेत्र में अपना तथा देश का नाम रोशन कर रही है। और यह आज हमारे लिए बहुत गर्व की बात है,कि हमारी युवा पीढ़ी पूरे देश में उत्तराखंड का नाम रोशन कर रही है। ऐसे ही एक युवक के बारे में हम अापको बताने जा रहे हो जिन्होने स्टार प्लस के शो दिल है हिंदुस्तानी-2 के मंच पर गढ़वाली गानों की धूम मचा रखी है। इस युवक ने उत्तराखंड के लोकगीतों को स्टार प्लस के मंच पर गाकर पूरे देश के सामने पेश किया है। और आज यह हमारे लिए बहुत ही गर्व की बात है कि यह युवक स्टेज पर उत्तराखंड के लोकगीतों के जादू को बरकारार रख रहा है।
अापको बात दे कि संकल्प खेतवाल एक संगीत…
जिस युवक के बारे में हम आपको बताने वाले है उनका नाम संकल्प खेतवाल है। संकल्प खेतवाल का जन्म12 मार्च 1995 ईं में उत्तरकाशी में हुआ था। लेकिन जन्म के बाद ही उनके माता पिता उनको लेकर देहरादून आए और उसके बाद दहेरादून में रहकर ही उन्होनें अपनी पूरी शिक्षा ली। अापको बात दे कि संकल्प खेतवाल एक संगीत परिवार से ताल्लकु रखते है। उनके पिता संतोष खेतवाल भी एक जाने माने उत्तराखंडी लोकगायक है।
उनकी इस कैसेट को लोगों ने काफी…
परिवार में संगीत का माहौल बचपन से ही होने के कारण संकल्प का भी संगीत की और रुख मुडने लगा। और दून से दसवीं और बारहवीं करने के बाद संकल्प ने संगीत महाविद्यालय में संगीत के ट्रेनिंग शुरू कर दी है। संकल्प की पहली बार 2014 में कैसेट रिलीज हुई।जिसका नाम था मैना स्याली । उनकी इस कैसेट को लोगों ने काफी पंसद किया। और फिर वहां से उनकी संगीत की दुनिया का सफर शुरू हो गया । और आज वह उत्तराखंड के लोकगीतों को कायम रखने में अच्छा प्रयास कर रहे है। और यह आज हमारे लिए बहुत गर्व की बात है कि हमारी युवा पीढ़ी भी अपनी संस्कृित को कायम रखने का प्रयास कर रही है।
पहाड़ का ये लड़का स्टार प्लस के मंच पर गढवाली…
आपको बता दे कि संकल्प खेतवाल इन दिनों स्टार प्लस के शो दिल है हिंदुस्तानी-२ के मंच पर अपनी मधुर आवाज का जादू बिखेर रहे है। पहाड़ का ये लड़का स्टार प्लस के मंच पर गढवाली लोकगीतों को गा रहा है ।और आज उत्तराखंड के हर युवा के जुबा पर संकल्प खेतवाल का नाम है। इस शो में जज की भूमिका में सुनिधी चौहान,बादशाह व प्रीतम है। और इसके साथ ही इस शो को राघव जुयाल होस्ट कर रहे है।
इसके बाद उन्होने गढ़वाली और हिंदी गीतो का मैशअप…
इससे पहले भी संकल्प स्टार प्लस पर उत्तराखंडी लोकगीतों का गा चुके है। संकल्प खेतवाल ने जब स्टार प्लस के मंच पर उत्तराखंड की गढवंदना ‘दैणा होंया खोली का गणेश’ गाया तो उनके इस गीत को सुनकर हर कोई झूम उठा । इसके बाद उन्होने गढ़वाली और हिंदी गीतो का मैशअप भी किया जिसके बाद सुनिधि चौहान ने कहा कि ‘मुझे ऐसा लग रहा था जैसे मैं किसी म्यूजिक फेस्टिवल में हूं और ये संगीत बंद नहीं होना चाहिए। संकल्प आज आप इतना बेहतरीन गाया है और आपको गीतों में इतने इमोशन हैं कि मैं बस आंखें बंद करके आपको ही सुनना चाहती थी’।
खास बात ये है कि स्टार प्लस के शो में संकल्प गढ़वाली…
और आज आप इस वीडियो को देखकर एक बार फिर से संकल्प खेतवाल पर गर्व महशूस करेंगे। उत्तराखंड के संकल्प खेतवाल को बॉलीवुड सुन रहा है, बड़े दिग्गज सुन रहे हैं और देश सुन रहा है। खास बात ये है कि स्टार प्लस के शो में संकल्प गढ़वाली गीतों के जरिए अपनी अलग ही पहचान बना रहे हैं। ये वीडियो वास्तव में आपके रोम-रोम को खुश कर देगा।
वही संकल्प स्टार प्लस के मंच पर गढ़वाली गीतो…
अाज अगर देखा जाए तो उत्तराखंड की युवा पीढ़ी अपनी लोक परम्परा को भुल रही हे। जहां आज के युवा गढवाली तथा कुमाउनी को बोलने मे कतराते है वही संकल्प स्टार प्लस के मंच पर गढ़वाली गीतो की धूम मचा रहा है। और आज यह हमारे लिए गर्व की बात है। ऐसे में ये एक बेहतरीन पेशकश है। आप भी ये वीडियो देखिए।