VIDEO: उत्तराखंड की इस बेटी ने फतेह की एक और छोटी… किया देवभूमि का नाम रोशन

माउंट त्रिशूल पर्वत

चमोली: उत्तराखंड में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। यहां हर क्षेत्र में नौजवानों ने अपना हुनर बिखेर रखा है। वहीं उत्तरकाशी जिले की एक आम सी दिखने वाली लड़की ने एक बार फिर ऐसा काम दिया है जिसकी तारीफ पूरा देश कर रहा है।

सविता कंसवाल ने 7120 मीटर ऊंचे माउंट त्रिशूल पर्वत को…

लोनथ्रू गांव की रहने वाली सविता कंसवाल ने चमोली जिले में पड़ने वाले 7120 मीटर ऊंचे माउंट त्रिशूल पर्वत को फतेह किया। गौरतलब हो कि सविता इससे पहले माउंट द्रोपदी का डांडा, माउंट तुलियाना, माउंट कोलाहल, माउंट हनुमान टिब्बा की चोटी फतह कर चुकी है।

उनका अगला लक्ष्य एवरेस्ट फतह करना…

बता दें कि उन्होंने अपने सफलता की सीढ़ी चढ़ना वर्ष 2013 से शुरू कर दिया था। सविता बताती है कि अब उनका अगला लक्ष्य एवरेस्ट फतह करना है इस खबर पर क्षेत्रवासियों ने खुशी जाहिर करते हुए उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी साथ ही उनके हौसले एवं जज्बे की सराहना करते हुए अग्रिम कार्यों के लिए प्रोत्साहित किया।

ये भी पढ़ें: पौड़ी: महिला ने इस तरह की पति की निर्मम हत्या, ग्रामीणों ने बनाया बंधक