
VIDEO: दिल्ली में पांच स्टार होटल हयात में पूर्व BSP सांसद के बेटे ने कुछ इस तरह किया ड्रामा…
नई दिल्ली : राजधानी में एक ऐसा मामला सामने आया है जो कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाता है। दिल्ली में पांच स्टार होटल हयात के बाहर पूर्व बसपा सांसद का बेटा गुलाबी रंग की पैंट पहन तमंचा लहराता हुआ दिख रहा है और वहां मौजूद कपल को धमका रहा है। बंदूक लहराने वाला शख्स आशीष पांडे है, वह बहुजन समाज पार्टी (BSP) के पूर्व सांसद राकेश पांडे का बेटा है।
ज़रूर पढ़ें : मुंबई : सूटकेस में मिली मॉडल की डेड बॉडी, पुलिस ने 4 घंटे में सुलझाया पूरी गुत्थी
विडियो वायरल होने के बाद आशीष लखनऊ भाग गया…
घटना का विडियो वायरल होने के बाद आशीष लखनऊ भाग गया। पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। दिल्ली पुलिस की टीम उसकी तलाश में लखनऊ रवाना हो चुकी है।
जाते-जाते भी मैनेजर को अगले दिन देख लेने की धमकी…
दिल्ली के हयात होटल में पूर्व BSP सांसद राकेश पांडेय के बेटे आशीष पांडेय की किसी बात को लेकर एक कपल से अनबन हो गई। इस घटना के वायरल विडियो में आशीष अपनी SUV से पिस्तौल निकालते और फिर होटल गेट पर मौजूद एक कपल की ओर बढ़ता दिख रहा है। वह इसके बाद कपल के साथ गाली-गलौच करने लगता है। आरोपी ने जाते-जाते भी मैनेजर को अगले दिन देख लेने की धमकी दी। यही नहीं, SUV में उसके साथ मौजूद लड़कियां भी विडियो शूट करते हुए कपल को गालियां देती दिख रही हैं।
#WATCH A man brandishes a gun outside a 5-star hotel in Delhi on October 14. A case has been registered in connection with the incident. #Delhi pic.twitter.com/G14eqVJU0U
— ANI (@ANI) October 16, 2018
होटल के असिस्टेंट सिक्यॉरिटी मैनेजर की शिकायत पर पुलिस ने…
करीब दो मिनट तक आशीष और उसके साथ मौजूद युवती कपल को धमकाते रहते हैं। आशीष हाथ में पिस्तौल लहराता रहता है, जिससे वहां हड़कंप मच जाता है। कुछ देर बाद वे कपल को धमकी देते हुए वहां से चले जाते हैं। आखिर वह कपल को किस बात को लेकर धमकी दे रहा था, यह अभी यह साफ नहीं हुआ है। बहरहाल दिल्ली के आरके पुरम पुलिस स्टेशन में आशीष के खिलाफ आर्म्स ऐक्ट के तहत मामला दर्ज किया जा चुका है। होटल के असिस्टेंट सिक्यॉरिटी मैनेजर की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर केस की जांच शुरू कर दी है। इसके साथ ही दिल्ली पुलिस की टीम आशीष से पूछताछ के लिए दिल्ली रवाना हो चुकी है।
आशीष शराब का कारोबार करता…
आशीष के भाई आंबेडकर नगर की जलालपुर विधानसभा सीट से विधायक हैं और चाचा पवन पांडे भी विधायक रहे हैं, लंबे वक्त तक वह शिवसेना से भी जुड़े रहे। आशीष शराब का कारोबार करता है, उसका मोबाइल फिलहाल बंद है।
लेडीज बाथरूम में घुसने पर हुई कहासुनी…
सूत्रों का कहना है कि आशीष पांडे हयात में अपनी महिला मित्रों के साथ गया था। वहां लेडीज बाथरूम में घुसने पर कहासुनी हुई। उसी के चलते होटल के असिस्टेंट सिक्योरिटी मैनेजर से बहस हो गई, जिसके बाद आरोपी ने उन्हें धमकाना शुरू कर दिया। इस घटना के कई चश्मदीद गवाह हैं, जो विडियो में नजर आ रहे हैं। जो विडियो वायरल हो रहा है, वह आरोपी की कार के अंदर ही बैठे किसी साथी ने बनाया।